फर्रुखाबाद : जिले के थाना जहानगंज क्षेत्र के काली नदी के पास की सोमवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई. घटना में एक शख्स की हालत काफी गंभीर है. वहीं, दुर्घटना करने वाला अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस जांच पड़ताल की बात कह रही है.
सीओ अरुण कुमार ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब एक बजे काली नदी पर लगे ड्यूटी पर पुलिसकर्मी को सूचना प्राप्त हुई कि फौजी पेट्रोल पंप के पास ओमनी वैन का एक्सीडेंट हो गया है. सूचना पाकर थाना प्रभारी मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंचे. यहां कार सवार चार लोग काफी घायलवस्था में थे. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया. सभी को तुरंत 108 एंबुलेंस से पास के अस्पताल छिबरामऊ भिजवाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात बारात में शामिल होकर घर लौट रहे बारातियों की कार में वाहन ने टक्कर मार दी थी. हादसे में कार सवार कन्नौज के विशुनगढ़ निवासी रामखेलावन (25), रामजीत (28), अनमोल (27) शिवम (20) गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने घायलों को छिबरामऊ स्थित अस्पताल भेजा था. जहां रामखेलावन, रामजीत और अनमोल की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें : नीमकरोरी मंदिर से लौटते वक्त पलटी ट्रॉली, महिलाओं और बच्चों समेत 19 लोग घायल