ETV Bharat / state

औद्योगिक फैक्ट्रियों के दूषित पानी को लेकर किसानों का महापड़ाव, सांसद-विधायक ने की ये मांग - Farmers protest Polluted Water

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2024, 8:26 PM IST

जोधपुर-पाली की औद्योगिक फैक्ट्रियों के दूषित पानी की समस्या से परेशान किसानों की ओर से बालोतरा जिले के डोली गांव के टोल प्लाजा के पास रविवार को महापड़ाव किया गया.

दूषित पानी को लेकर किसानों का महापड़ाव
दूषित पानी को लेकर किसानों का महापड़ाव (ETV Bharat Jodhpur)
हरीश चौधरी, बायतु विधायक (ETV Bharat Balotra)

बालोतरा: जिले के डोली सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले लंबे समय से जोधपुर और पाली की औद्योगिक फैक्ट्रियों के दूषित पानी की वजह से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्थानीय किसानों की ओर से रविवार को जिले के डोली टोल प्लाजा के पास दूषित पानी मुक्ति संग्राम महापड़ाव डाला गया. इस दौरान बड़ी संख्या लोग हाथो में तख्तियां लेकर बैठ गए. इस महपड़ाव में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल, आरएलपी नेता थानसिंह डोली सहित बड़ी संख्या किसानों ने सरकार से समस्या का समाधान करने की मांग की.

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि फैक्ट्रियों के दूषित पानी से खेत बंजर हो रहे हैं, वन्यजीवों का जीना दूभर हो गया है. इस समस्या को लेकर यहा एकत्रित होकर विरोध जताया गया है. सरकार को आपकी आवाज सुननी ही होगी. स्थानीय प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि सुबह से हजारों की संख्या में लोग यहां बैठे हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया, ये दुर्भाग्यपूर्ण बात है. उन्होंने कहा कि जब भी आपने अपने हक, अधिकारों के लिए आवाज उठाई, तो मुद्दों के डर से आपको डराया गया.

इसे भी पढ़ें- ईआरसीपी मुद्दे को लेकर किसानों का धरना, जिले के बांधों को डीपीआर में जोड़ने की मांग

फैक्ट्रियां भी चलनी चाहिए : बेनीवाल ने कहा कि आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप अपना हक मांग रहे हो. उन्होंने कहा कि हम ये नहीं चाहते कि फैक्ट्रियां नहीं चलनी चाहिए. फैक्ट्रियां भी चलनी चाहिए, लेकिन लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. बेनीवाल कहा कि जो फैक्ट्रियां इस तरह से दूषित पानी छोड़ रही हैं, उसपर अंकुश लगाना सरकार का दायित्व है. उन्होंने कहा कि इस विषय को सदन में भी उठाया था, जिसके बाद जांच के लिए एक टीम भी आई है. बेनीवाल ने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों को भी यहां आना होगा और आश्वासन देने के साथ ही उन्हें इस समस्या के समाधान को लेकर कार्य भी करना पड़ेगा.

स्थाई समाधान की मांग : विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि जोधपुर और पाली की फैक्ट्रियों से आ रहे प्रदूषित पानी से ग्रामीणों का जीवन दूभर हो गया है. ऐसे में सरकार इस समस्या का स्थाई समाधान कर आमजन को राहत दे. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा थार की जनता का मुद्दा है और जनता के मुद्दे पर हम सभी मिलकर मजबूती से आवाज बुलंद करेंगे. आरएलपी नेता थानसिंह डोली ने कहा कि पिछले कई बरसों से डोली सहित आसपास के कई गांवों में जोधपुर पाली की फैक्ट्रियों के दूषित पानी की वजह से यहां के लोग परेशानी का सामना करने रहे हैं. दूषित पानी से खेत खराब होने से किसान बेरोजगार ओर लोग बीमार हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार, जनप्रतिनिधि और अधिकारी समाधान नहीं कर रहे हैं. इसके कारण आम आदमी परेशान है. इसलिए दूषित पानी से मुक्ति की मांग को लेकर महापड़ाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द इस दूषित पानी की समस्या का स्थाई समाधान कर आमजन को राहत दी जाए.

हरीश चौधरी, बायतु विधायक (ETV Bharat Balotra)

बालोतरा: जिले के डोली सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले लंबे समय से जोधपुर और पाली की औद्योगिक फैक्ट्रियों के दूषित पानी की वजह से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्थानीय किसानों की ओर से रविवार को जिले के डोली टोल प्लाजा के पास दूषित पानी मुक्ति संग्राम महापड़ाव डाला गया. इस दौरान बड़ी संख्या लोग हाथो में तख्तियां लेकर बैठ गए. इस महपड़ाव में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल, आरएलपी नेता थानसिंह डोली सहित बड़ी संख्या किसानों ने सरकार से समस्या का समाधान करने की मांग की.

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि फैक्ट्रियों के दूषित पानी से खेत बंजर हो रहे हैं, वन्यजीवों का जीना दूभर हो गया है. इस समस्या को लेकर यहा एकत्रित होकर विरोध जताया गया है. सरकार को आपकी आवाज सुननी ही होगी. स्थानीय प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि सुबह से हजारों की संख्या में लोग यहां बैठे हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया, ये दुर्भाग्यपूर्ण बात है. उन्होंने कहा कि जब भी आपने अपने हक, अधिकारों के लिए आवाज उठाई, तो मुद्दों के डर से आपको डराया गया.

इसे भी पढ़ें- ईआरसीपी मुद्दे को लेकर किसानों का धरना, जिले के बांधों को डीपीआर में जोड़ने की मांग

फैक्ट्रियां भी चलनी चाहिए : बेनीवाल ने कहा कि आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप अपना हक मांग रहे हो. उन्होंने कहा कि हम ये नहीं चाहते कि फैक्ट्रियां नहीं चलनी चाहिए. फैक्ट्रियां भी चलनी चाहिए, लेकिन लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. बेनीवाल कहा कि जो फैक्ट्रियां इस तरह से दूषित पानी छोड़ रही हैं, उसपर अंकुश लगाना सरकार का दायित्व है. उन्होंने कहा कि इस विषय को सदन में भी उठाया था, जिसके बाद जांच के लिए एक टीम भी आई है. बेनीवाल ने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों को भी यहां आना होगा और आश्वासन देने के साथ ही उन्हें इस समस्या के समाधान को लेकर कार्य भी करना पड़ेगा.

स्थाई समाधान की मांग : विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि जोधपुर और पाली की फैक्ट्रियों से आ रहे प्रदूषित पानी से ग्रामीणों का जीवन दूभर हो गया है. ऐसे में सरकार इस समस्या का स्थाई समाधान कर आमजन को राहत दे. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा थार की जनता का मुद्दा है और जनता के मुद्दे पर हम सभी मिलकर मजबूती से आवाज बुलंद करेंगे. आरएलपी नेता थानसिंह डोली ने कहा कि पिछले कई बरसों से डोली सहित आसपास के कई गांवों में जोधपुर पाली की फैक्ट्रियों के दूषित पानी की वजह से यहां के लोग परेशानी का सामना करने रहे हैं. दूषित पानी से खेत खराब होने से किसान बेरोजगार ओर लोग बीमार हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार, जनप्रतिनिधि और अधिकारी समाधान नहीं कर रहे हैं. इसके कारण आम आदमी परेशान है. इसलिए दूषित पानी से मुक्ति की मांग को लेकर महापड़ाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द इस दूषित पानी की समस्या का स्थाई समाधान कर आमजन को राहत दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.