चंडीगढ़: किसान आंदोलन का आज तीसरा दिन है. पंजाब के किसान मंगलवार, 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच कई बार गहमागहमी की भी खबरें सामने आई हैं. वहीं, किसान आंदोलन को लेकर अब सियासत भी तेज होने लगी है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने किसान आंदोलन पर बड़ा बयान दिया है. सीएम मनोहर लाल का कहना है कि किसानों की मांगे हरियाणा ये नहीं बल्कि केंद्र से है.
क्या किसानों का आंदोलन राजनीति से प्रेरित है?: इस सवाल के जवाब में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उनके व्यवहार को देखकर तो लगता है कि पंजाब सरकार शायद उनका साथ दे रही है. इसके साथ ही दिल्ली की सरकार भी उनके साथ दिखाई देती है.
किसान आंदोलन पर सीएम का बड़ा बयान: 13 फरवरी के किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. वहीं, किसानों के दिल्ली कूच पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम मनोहर लाल ने कहा है "हरियाणा से कोई मांग नहीं है, केंद्र से मांग है. किसान दिल्ली जा सकते हैं, लेकिन उसका मोटिव देखना पड़ेगा. पिछली बार भी हम सब देख चुके हैं. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. किसान आक्रमण का माहौल बना रहे हैं. एक साल का राशन लेकर चल रहे हैं. ट्रैक्टर सड़कों पर बड़ी संख्या में उतारकर माहौल को खराब किया जा सकता है. बातचीत के जरिए इसका समाधान हो सकता है."
'हरियाणा के किसान संतुष्ट': क्या पंजाब हरियाणा के रिश्तों पर किसान आंदोलन का असर पड़ेगा क्योंकि पंजाब ने आंसू गैस के गोले बरसाने पर सवाल उठाए हैं? इस सवाल पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा है " पंजाब का अनुभव अलग है और हमारा अलग है. अगर पंजाब में ऐसा होगा तो हम उनसे उनका अनुभव पूछेंगे. हरियाणा के किसान संतुष्ट हैं. हम 14 फसलें एमएसपी पर खरीदते हैं. पंजाब को अपनी स्थिति देखनी होगी. पंजाब सरकार हमें देख ले कि हमने अपने किसानों के लिए कितना काम किया है. पंजाब भी हमारी तरह किसानों के लिए योजनाएं चलाए. हमारी तरह ज्यादा से ज्यादा फसलों पर एमएसपी दे. पंजाब के किसान पंजाब सरकार को बोलें कि वो भी उसकी सहायता करे तो उनकी आधी समस्याएं खत्म हो जाएंगी. आज हरियाणा का किसान कहता है हमें पहले एसवाईएल का पानी दो फिर हम तुम्हारे साथ आएंगे."
बॉर्डर सील के मुद्दे पर क्या बोले सीएम मनोहर लाल?: वहीं, दिल्ली और पंजाब से लगे हरियाणा के बॉर्डर सील करने पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारी एजेंसियां पंजाब की एजेंसियों से संपर्क में है. लॉ एंड ऑर्डर की वजह से दोनों आपस में बातचीत करते रहते हैं.
ट्रैक्टर खेती करने के लिए: किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली जाना सबका अधिकार है, लेकिन कौन किस सोच के साथ जाना चाहता है ये देखना होगा. पहले हमने देखा है कि दिल्ली रास्ता बंद होने से बड़ा नुकसान हुआ. ट्रैक्टर खेती करने के लिए है, उसका इस्तेमाल वहां होना चाहिए.
गुरनाम सिंह चढूनी की तारीफ: सीएम मनोहर लाल ने गुरनाम सिंह चढूनी की प्रशंसा करते हुए कहा '' मैं गुरनाम सिंह चढूनी की प्रशंसा करता हूं, जिन्होंने कहा कि हम चुनाव लड़ कर जाएंगे और किसानों की मांगें उठाएंगे. पत्रकार अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. डल्लेवाल का बयान राजनीतिक बयान है."
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन और सियासत, क्या हरियाणा में आने वाले चुनावों पर पड़ेगा असर?
ये भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर पर किसान: ड्रोन पर पंजाब और हरियाणा में घमासान, पतंगबाजी से ड्रोन गिराने का दावा
ये भी पढ़ें: तीन दिन से बॉर्डर पर किसान आखिर कैसे निकलेगा समाधान? चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के साथ आज अहम बैठक