ETV Bharat / state

सोनीपत में किसानों की 'इंसाफ' यात्रा, बीजेपी के खिलाफ वोटिंग की अपील, किसान बोले-सरकार ने किसानों के साथ किया आतंकवादियों जैसा व्यवहार - Farmers justice march in Sonipat

Farmers justice march in Sonipat: हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनावों के लिए मतदान होना है. उससे पहले सूबे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को किसानो ने 'इंसाफ' नाम से एक यात्रा की शुरूआत कर दी है. जिसके चलते सोनीपत के कई गांवों में बीजेपी को मतदान नहीं करने की अपील की गई.

Farmers justice march in Sonipat
Farmers justice march in Sonipat (ईटीवी भारत सोनीपत)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 7, 2024, 7:01 PM IST

Updated : May 7, 2024, 7:14 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार चुनाव-प्रचार में जुटी है. वहीं, बीजेपी दस की दस लोकसभा सीटों पर जीत का दावा भी कर रही है. लेकिन बीजेपी के लिए चुनाव जीतने की राह इतनी भी आसान नहीं है. क्योंकि सरकार को इन दिनों प्रत्येक वर्गों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. जिसका असर चुनाव पर भी पड़ सकता है. सूबे में सरकार के खिलाफ एक के बाद एक कई वर्ग सामने आ रहे हैं. पहले खिलाड़ी. सरपंच फिर सर्वखाप और किसान भी सरकार के विरोध में डटे हुए हैं. जिसके चलते मंगलवार को किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की.

19 मई को कैथल पहुंचे 'इंसाफ' यात्रा: दरअसल, मंगलवार को सोनीपत के कई गांवों में किसानों ने मतदाताओं को बीजेपी के खिलाफ मतदान करने की अपील की. जिसके चलते किसानों ने किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ के नेतृत्व में इंसाफ नाम से यात्रा की शुरुआत की. यह यात्रा 19 मई को हरियाणा के कैथल स्थित पाई गांव पहुंचेगी. जहां इसके समापन कार्यक्रम में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा.

'किसानों पर किया अत्याचार': बता दें कि 13 फरवरी को पंजाब और हरियाणा के कई किसान संगठनों ने किसान आंदोलन के दौरान लंबित मांगों को लेकर दिल्ली में धरना देने के लिए कूच किया था. तब हरियाणा पुलिस ने उन्हें हरियाणा-पंजाब की सीमाओं पर ही रोक दिया और और किसान तब आगे नहीं बढ़ पाए थे. किसानों का आरोप है कि जब हरियाणा पुलिस किसानों को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रही थी, तो पुलिस ने उन हथियारों का इस्तेमाल किया जो आतंकवादियों पर किए जाते हैं. जहरीली गैस का इस्तेमाल किया गया जो कि इंटरनेशनल स्तर पर बैन की गई है.

सोनीपत: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार चुनाव-प्रचार में जुटी है. वहीं, बीजेपी दस की दस लोकसभा सीटों पर जीत का दावा भी कर रही है. लेकिन बीजेपी के लिए चुनाव जीतने की राह इतनी भी आसान नहीं है. क्योंकि सरकार को इन दिनों प्रत्येक वर्गों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. जिसका असर चुनाव पर भी पड़ सकता है. सूबे में सरकार के खिलाफ एक के बाद एक कई वर्ग सामने आ रहे हैं. पहले खिलाड़ी. सरपंच फिर सर्वखाप और किसान भी सरकार के विरोध में डटे हुए हैं. जिसके चलते मंगलवार को किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की.

19 मई को कैथल पहुंचे 'इंसाफ' यात्रा: दरअसल, मंगलवार को सोनीपत के कई गांवों में किसानों ने मतदाताओं को बीजेपी के खिलाफ मतदान करने की अपील की. जिसके चलते किसानों ने किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ के नेतृत्व में इंसाफ नाम से यात्रा की शुरुआत की. यह यात्रा 19 मई को हरियाणा के कैथल स्थित पाई गांव पहुंचेगी. जहां इसके समापन कार्यक्रम में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा.

'किसानों पर किया अत्याचार': बता दें कि 13 फरवरी को पंजाब और हरियाणा के कई किसान संगठनों ने किसान आंदोलन के दौरान लंबित मांगों को लेकर दिल्ली में धरना देने के लिए कूच किया था. तब हरियाणा पुलिस ने उन्हें हरियाणा-पंजाब की सीमाओं पर ही रोक दिया और और किसान तब आगे नहीं बढ़ पाए थे. किसानों का आरोप है कि जब हरियाणा पुलिस किसानों को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रही थी, तो पुलिस ने उन हथियारों का इस्तेमाल किया जो आतंकवादियों पर किए जाते हैं. जहरीली गैस का इस्तेमाल किया गया जो कि इंटरनेशनल स्तर पर बैन की गई है.

ये भी पढ़ें: जींद में किसानों की रिहाई को लेकर हुई महापंचायत, किसानों ने सरकार को 27 अप्रैल तक का दिया अल्टीमेटम - farmers Mahapanchayat in Jind

ये भी पढ़ें:यात्रियों हो जाइए सावधान...रेल रोको आंदोलन का बड़ा असर, 2443 ट्रेनें प्रभावित, 993 रेलगाड़ियां रद्द - RAIL ROKO ANDOLAN

Last Updated : May 7, 2024, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.