फरीदाबाद: नागरिक बादशाह खान अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ नर्स की लापरवाही एक बार फिर देखने को मिली है. दरअसल परिजन महिला को लेकर अस्पताल में डिलीवरी के लिए आये थे इस दौरान गर्भवती महिला को डॉक्टर ने खून की कमी होने की बात कह कर दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया.
हड़ताल की वजह से एम्बुलेंस नहीं मिली: महिला के पति राजकुमार ने बताया कि "वह अपने परिवार के साथ फरीदाबाद के भारत कॉलोनी में रहता है. पहले से ही चार बच्चे हैं और यह पांचवा बच्चा होना था. पत्नी को जैसे ही प्रसव पीड़ा स्टार्ट हुआ वह अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल लेकर आ गया. लेकिन वहां पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें कहा कि महिला में खून और प्लेटलेट्स की कमी है तो आप इन्हे लेकर दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल ले जाइए." इसके बाद राजकुमार एंबुलेंस के लिए अस्पताल में चक्कर लगाते रहे लेकिन एंबुलेंस ड्राइवर की हड़ताल होने की वजह से उन्हें कोई एंबुलेंस नहीं मिली. राजकुमार ने फैसला किया कि वह एक ऑटो से ही अपनी पत्नी को दिल्ली लेकर जाएंगे लेकिन जैसे ही जिला नागरिक बादशाह अस्पताल से बाहर निकले उसी दौरान उनकी पत्नी की ऑटो में ही डिलीवरी हो गई. डिलीवरी की खबर चारों तरफ फैल गई और अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद महिला को आनन फानन में सिविल अस्पताल के ही जच्चा बच्चा वार्ड में भर्ती करवाया गया और महिला का इलाज शुरू किया गया. अभी महिला और उसका बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ एवं सुरक्षित है.
अस्पताल प्रशासन की दलील: इस मामले में जब अस्पताल प्रशासन से बातचीत करने की कोशिश की गयी तो मौके पर मोजूद महिला डॉक्टर प्रोनिता अहलावत ने बताया कि "महिला के अंदर खून और प्लेटलेट्स की कमी थी जिसके बाद हमने स्थिति को समझते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया था".
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 6 महिला सहित 28 आरोपी गिरफ्तार