ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामला, महिला थाना बल्लबगढ़ की टीम ने दरिंदे को दबोचा - Minor girl raped in Faridabad

Faridabad Rape Case: फरीदाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में महिला थाना बल्लभगढ़ की टीम ने दरिंदे को धर दबोचा है. आरोपी ने प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित लड़की की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस की टीम 25 दिसंबर 2023 से आरोपी की तलाश में जुटी थी.

Minor girl raped in Faridabad Accused Arrested
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2024, 8:35 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जांच में जुटी महिला थाना बल्लभगढ़ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस की टीम में आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ये है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार आरोपी रंजन पहले नाबालिग लड़की के पड़ोस में ही रहता था. वहीं, कंपनी में नौकरी करता है. आरोपी ने अप्रैल 2023 में स्कूल से आ रही छात्रा को प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाया और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. दिसंबर 2023 में पीड़ित नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया था. 25 दिसंबर 2023 को पीड़ित लड़की की मां की शिकायत पर बल्लभगढ़ सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा था.

पीडिता की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि अप्रैल, 2023 में मेरी बेटी स्कूल से घर आ रही थी तभी अनजान व्यक्ति ने प्रसाद में कोई नशीला पदार्थ खिलाकर बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी बल्लभगढ़ के द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया था. एसआईटी अध्यक्ष एसीपी तिगांव राजेश लोहान के नेतृत्व में एसएचओ सदर, एसएचओ महिला थाना बल्लाबगढ़ और सब इंस्पेक्टर सुनीता एसआईटी टीम के सदस्य थे. आरोपी को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

आरोपी गिरफ्तार: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया "एसआईटी के द्वारा वारदात के बारे में गहनता से तफ्तीश की गई. तफ्तीश के दौरान पता चला है कि आरोपी रंजन कुमार जो आरा जिले के भोजपुर के बसवन गांव का रहने वाला है. वह हाल में ततारपुर पृथला में रहता है. उसने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी रंजन को महिला थाना बल्लभगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम की टीम ने क्राइम ब्रांच सेक्टर- 65 की मदद से मुखबिर की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है."

ये भी पढ़ें: सोनीपत में नाबालिग से दुष्कर्म, अपहरण कर वारदात को दिया अंजाम, जान से मारने की भी धमकी

ये भी पढ़ें: नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में दोषियों को उम्रकैद की सजा, 1.55 लाख हजार रुपए का जुर्माना

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जांच में जुटी महिला थाना बल्लभगढ़ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस की टीम में आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ये है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार आरोपी रंजन पहले नाबालिग लड़की के पड़ोस में ही रहता था. वहीं, कंपनी में नौकरी करता है. आरोपी ने अप्रैल 2023 में स्कूल से आ रही छात्रा को प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाया और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. दिसंबर 2023 में पीड़ित नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया था. 25 दिसंबर 2023 को पीड़ित लड़की की मां की शिकायत पर बल्लभगढ़ सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा था.

पीडिता की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि अप्रैल, 2023 में मेरी बेटी स्कूल से घर आ रही थी तभी अनजान व्यक्ति ने प्रसाद में कोई नशीला पदार्थ खिलाकर बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी बल्लभगढ़ के द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया था. एसआईटी अध्यक्ष एसीपी तिगांव राजेश लोहान के नेतृत्व में एसएचओ सदर, एसएचओ महिला थाना बल्लाबगढ़ और सब इंस्पेक्टर सुनीता एसआईटी टीम के सदस्य थे. आरोपी को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

आरोपी गिरफ्तार: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया "एसआईटी के द्वारा वारदात के बारे में गहनता से तफ्तीश की गई. तफ्तीश के दौरान पता चला है कि आरोपी रंजन कुमार जो आरा जिले के भोजपुर के बसवन गांव का रहने वाला है. वह हाल में ततारपुर पृथला में रहता है. उसने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी रंजन को महिला थाना बल्लभगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम की टीम ने क्राइम ब्रांच सेक्टर- 65 की मदद से मुखबिर की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है."

ये भी पढ़ें: सोनीपत में नाबालिग से दुष्कर्म, अपहरण कर वारदात को दिया अंजाम, जान से मारने की भी धमकी

ये भी पढ़ें: नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में दोषियों को उम्रकैद की सजा, 1.55 लाख हजार रुपए का जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.