फरीदाबाद: इन दिनों लगातार कई ट्रेनें या तो रद्द हो रही है या फिर घंटों लेट पहुंच रही है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे की मानें तो इन दिनों घने कोहरे के कारण ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है. इस बीच पलवल से फरीदाबाद होते दिल्ली सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है. यहां धुंध के कारण दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
ये ट्रेनें हुई रद्द: उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी दी कि शकूरबस्ती, नई दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल से होते हुए कोसीकलां तक रोज चलने वाली 6 शटल ट्रेनों को धुंध की वजह से 1 दिसंबर 2024 से लेकर 28 फरवरी 2025 तक रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से लिया गया है. इनमें सुबह 10 बजे शकूरबस्ती से पलवल जाने वाली ट्रेन संख्या 04408, दोपहर 1 बजे पलवल से शकूरबस्ती जाने वाली ट्रेन संख्या 04421 शामिल हैं.
इसके अलावा सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर गाजियाबाद से पलवल जाने वाली ट्रेन संख्या 04912, सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर पलवल से गाजियाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 04913 भी रद्द किया गया है. इसके अलावा सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली से कोसीकलां जाने वाली ट्रेन संख्या 04916 और शाम 7 बजकर 45 मिनट पर कोसीकलां से चलकर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 04919 भी रद्द कर दी गई है.
हर दिन 90 हजार लोग करते हैं यात्रा: दरअसल पलवल से नई दिल्ली तक लगभग 90 हजार लोग हर दिन सफर करते हैं. इसके अलावा हजारों की तादाद में लोग पलवल, होडल, कोसीकलां, फरीदाबाद से नौकरी और अपने व्यापार के सिलसिले में हर दिन आते-जाते हैं. ऐसे में ट्रेन ही एकमात्र उनका सहारा रहता है. ट्रेन से लोग आसानी से आना-जाना करते हैं. इस रूट पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का भी आना-जाना लगा रहता है. हालांकि अब तक किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि एक्सप्रेस ट्रेन पलवल या फरीदाबाद में रुकेगी या नहीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होगी.
यात्रियों को होगी परेशानी: पलवल से नई दिल्ली तक की दूरी लगभग 65 किलोमीटर तक का है. ऐसे में रोजाना आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में इन यात्रियों को या तो मेट्रो का सहारा है या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा.
एक्सप्रेसवे का कर सकते हैं प्रयोग: हालांकि इन यात्रियों के पास एक और विकल्प है, जिससे बड़े ही आसानी से वह पलवल से दिल्ली और दिल्ली से पलवल आ जा सकते हैं. दिल्ली मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे भी एक सुगम रास्ता है. इस रास्ते से भी यात्री आवागमन कर सकते हैं. ऐसे में इन रूट पर अभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं चलाई गई है, लेकिन प्राइवेट गाड़ी और कमर्शियल टैक्सी का आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है. ऐसे में यात्री एक्सप्रेसवे का भी प्रयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर अब आएगा मज़ा, पैनोरमिक व्यू में जल्द देख सकेंगे हसीन वादियां
ये भी पढ़ें: घंटों ट्रेन लेट होने से यात्री परेशान, अंबाला में 17 ट्रेनें हुई प्रभावित, ये है वजह