मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में अस्पताल में हंगामा हुआ है. घोड़ासहन थाना क्षेत्र स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के लिए भर्ती महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद चिकित्सक और कर्मी फरार हो गए. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने जमकर बवाल करते हुए नर्सिंग होम में तोड़-फोड़ की. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और आक्रशित लोगों को शांत कराया.
प्रसव के लिए मायके आई थी महिला: मिली जानकारी के अनुसार कोटवा थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी आलोक सिंह की 23 वर्षीया गर्भवती पत्नी रीमा देवी अपने मायके घोड़ासहन थाना क्षेत्र के भेलवा गांव आई थी. प्रसव पीड़ा होने पर उसके मायके वालों ने रीमा को घोड़ासहन के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को जन्म देने के बाद रीमा की हालत बिगड़ने लगी और फिर उसकी मौत हो गई. रीमा की मौत के बाद चिकित्सक और उसके कर्मी फरार हो गए.
परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप: रीमा की मौत की खबर लगते हीं मृतका के मायके वालों ने नर्सिंग होम में जमकर तोड़-फोड़ की. घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही से रीमा की मौत हुई है. रीमा की स्थिति खराब होने के बाद डॉक्टर से उसे रेफर करने के लिए कहा गया रेफर नहीं किया और उसका इलाज करता रहा जिससे उसकी मौत हो गई.
"नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद परिजनों ने तोड़फोड़ की, जिसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे घटना की जांच की जा रही है."-अनुज कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष, घोड़ासहन
पढ़ें-Motihari News: ऑपरेशन के तीन दिन बाद महिला की मौत, परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा