ETV Bharat / state

ढाई घंटे तक 3 साल के बच्चे को भर्ती कराने के लिए अस्पताल में घूमते रहे परिजन, उल्टी दस्त से मासूम की मौत - Child Dies In Bari Hospital - CHILD DIES IN BARI HOSPITAL

Child Dies In Bari Hospital, धौलपुर स्थित बाड़ी शहर के सरकारी अस्पताल में शनिवार को एक तीन वर्षीय मासूम की इलाज के अभाव में मौत हो गई. मृतक बच्चे के पिता ने अस्पताल के चिकित्सकों पर समय पर इलाज न करने का आरोप लगाया. वहीं, चिकित्सा अधिकारी ने परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.

Child Dies In Bari Hospital
उल्टी दस्त से मासूम की मौत (ETV BHARAT Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 9:04 PM IST

धौलपुर. बाड़ी शहर के सरकारी अस्पताल में शनिवार को परिजन उल्टी दस्त से पीड़ित 3 साल के बच्चे को भर्ती कराने के लिए घूमते रहे. करीब ढाई घंटे तक चिकित्सकों द्वारा बच्चों को भर्ती नहीं किया गया. आखिरकार उपचार के अभाव में मासूम ने दम तोड़ दिया. अस्पताल के प्रांगण में ही मां की चीख पुकार निकल गई. परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं, परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों का चिकित्सा अधिकारी ने खंडन किया है.

जानकारी के मुताबिक बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के रैवई ग्राम निवासी अंगदराम कुशवाहा अपने तीन वर्षीय बेटे रमाकांत को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर शनिवार को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने लाया था. बच्चे को लेकर परिजन काफी समय भर्ती कराने के लिए घूमते रहे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे भर्ती नहीं किया और न ही कोई उपचार दिया.

इसे भी पढ़ें - अस्पताल में मासूम की मौत, परिजनों ने किया हंगामा... डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप - Pokhran hospital

पिता का आरोप है कि करीब ढाई घंटे तक इधर-उधर घूमने के बाद भी बच्चे को एडमिट नहीं किया गया. उसके बाद बच्चे की मौत हो गई. काफी समय के बाद चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिकिशन मंगल ने बच्चों का चेकअप किया. स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद चिकित्सा अधिकारी ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत हो जाने के बाद परिजनों की अस्पताल में ही चीख पुकार निकल गई.

अस्पताल के प्रांगण में मां और पिता रो रोकर दहाड़े मारने लग गए. घटना को लेकर बाड़ी अस्पताल के पीएमओ डॉ. हरिकिशन मंगल ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली वे अस्पताल में ही थे. ऐसे में तुरंत अस्पताल के इमरजेंसी रूम पहुंचे और तैनात चिकित्सक से मामले की जानकारी ली. बच्चा पूर्व में ही डेड लाया गया था, जिसको देखने के बाद उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - जैसलमेर: अस्पताल में मासूम की मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा, दोषियों की खिलाफ कार्रवाई की मांग

ऐसे में परिजनों द्वारा जो लापरवाही और डॉक्टर पर बच्चे को नहीं देखने का आरोप लगाया जा रहा है, वो पूरी तरह से निराधार है. फिलहाल घटना के बाद पीड़ित परिजन मृत बालक के शव को लेकर गांव लौट गए. परिजनों द्वारा घटना को लेकर किसी प्रकार की कोई पुलिस रिपोर्ट या अस्पताल प्रशासन से शिकायत नहीं की गई है. पिता का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से की गई लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हुई है.

धौलपुर. बाड़ी शहर के सरकारी अस्पताल में शनिवार को परिजन उल्टी दस्त से पीड़ित 3 साल के बच्चे को भर्ती कराने के लिए घूमते रहे. करीब ढाई घंटे तक चिकित्सकों द्वारा बच्चों को भर्ती नहीं किया गया. आखिरकार उपचार के अभाव में मासूम ने दम तोड़ दिया. अस्पताल के प्रांगण में ही मां की चीख पुकार निकल गई. परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं, परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों का चिकित्सा अधिकारी ने खंडन किया है.

जानकारी के मुताबिक बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के रैवई ग्राम निवासी अंगदराम कुशवाहा अपने तीन वर्षीय बेटे रमाकांत को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर शनिवार को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने लाया था. बच्चे को लेकर परिजन काफी समय भर्ती कराने के लिए घूमते रहे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे भर्ती नहीं किया और न ही कोई उपचार दिया.

इसे भी पढ़ें - अस्पताल में मासूम की मौत, परिजनों ने किया हंगामा... डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप - Pokhran hospital

पिता का आरोप है कि करीब ढाई घंटे तक इधर-उधर घूमने के बाद भी बच्चे को एडमिट नहीं किया गया. उसके बाद बच्चे की मौत हो गई. काफी समय के बाद चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिकिशन मंगल ने बच्चों का चेकअप किया. स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद चिकित्सा अधिकारी ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत हो जाने के बाद परिजनों की अस्पताल में ही चीख पुकार निकल गई.

अस्पताल के प्रांगण में मां और पिता रो रोकर दहाड़े मारने लग गए. घटना को लेकर बाड़ी अस्पताल के पीएमओ डॉ. हरिकिशन मंगल ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली वे अस्पताल में ही थे. ऐसे में तुरंत अस्पताल के इमरजेंसी रूम पहुंचे और तैनात चिकित्सक से मामले की जानकारी ली. बच्चा पूर्व में ही डेड लाया गया था, जिसको देखने के बाद उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - जैसलमेर: अस्पताल में मासूम की मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा, दोषियों की खिलाफ कार्रवाई की मांग

ऐसे में परिजनों द्वारा जो लापरवाही और डॉक्टर पर बच्चे को नहीं देखने का आरोप लगाया जा रहा है, वो पूरी तरह से निराधार है. फिलहाल घटना के बाद पीड़ित परिजन मृत बालक के शव को लेकर गांव लौट गए. परिजनों द्वारा घटना को लेकर किसी प्रकार की कोई पुलिस रिपोर्ट या अस्पताल प्रशासन से शिकायत नहीं की गई है. पिता का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से की गई लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.