उन्नावः बीघापुर इलाके में एक फर्जी पुलिसकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार फर्जी पुलिसकर्मी कई दिनों से वाहनों को रोक कर वसूली कर रहा था. रायबरेली के विजयमऊ थाना सरेनी निवासी शिवबक्स (26) बीघापुर में दो महीने से रह रहा था और पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली करता था.
पुलिस ने शिवबक्स के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की है, जिस पर आगे एसपीजी और पीछे पुलिस लिखा हुआ है. इसके अलावा पुलिस की वर्दी भी मिली है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह ने बताया कि शिवबक्स कई दिनों से गाड़ियों को रोककर उनसे वसूली कर रहा था. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. बीघापुर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन वह अब तक बचता रहा. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार को बीघापुर पुलिस ने शिवबक्स को एक दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया है. शिवबक्स से पूछताछ शुरू कर दी गई है. पूछताछ में उसने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ाई की है. इसके अलावा वह 2 महीने से बीघापुर में रह रहा था.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. इसके साथ ही पता लगाया जा रहा है कि वर्दी कहां से पाया और फर्जी आईकार्ड किससे बनवाया. पुलिस शिवबक्स की आपराधिक गतिविधियों और उसके अन्य संभावित सहयोगियों की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें-पुलिस की वर्दी में ट्रेन और प्लेटफार्म पर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऐसे खुली पोल