ETV Bharat / state

हनी ट्रैप में कोचिंग संचालक गिरफ्तार; महिला ने बनाया अश्लील वीडियो, क्राइम ब्रांच ऑफिसर बनकर किया ब्लैकमेल - Honeytrap in Fatehpur - HONEYTRAP IN FATEHPUR

मामला यूपी के जनपद फतेहपुर का है. यहां एक महिला ने युवक को हनी ट्रैप का शिकार बनाते हुए अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद महिला के सहयोगी कंप्यूटर कोचिंग संचालक ने क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बनकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और 57 हजार रुपए ठग लिए.

Etv Bharat
ब्लैकमेलिंग के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार. (Photo Credit; Police Media Cell)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 12:17 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 1:09 PM IST

फतेहपुर: यूपी के जनपद फतेहपुर में एक कंप्यूटर कोचिंग संचालक को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ब्लैकमेल और ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, कोचिंग संचालक की सहयोगी महिला ने हनी ट्रैप में फंसाकर एक युवक का अश्लील वीडियो बना लिया था. इसके बाद कोचिंग संचालक ने क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बनकर युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और 57 हजार रुपए ठग लिए.

युवक को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की. पुलिस आरोपी फर्जी क्राइम ब्रांच ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक को आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में जेल भेजा है.

मामले पर जनपद के साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शहर के रहने वाले विजयपाल को एक महिला ने कॉल कर अश्लील वीडियो बनाया था. वीडियो बनाने के बाद रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र मटेहना गांव निवासी श्याम सुंदर का पुत्र कोचिंग संचालक निखिल सिंह क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बनकर विजयपाल को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा.

पुलिस में शिकायत दर्ज कर गिरफ्तार करने की धमकी देकर विजयपाल से 57 हजार 700 रुपयों की ठगी कर ली. धोखाधड़ी होने के बाद विजयपाल को ठगी का पता लगने पर उसने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने जांच के दौरान 30 हजार का ट्रांजेक्शन रुकवा दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि आरोपी के खिलाफ आगरा के विजेंद्र सिंह, अमेठी जिले के रोहित यादव, तेलंगाना प्रांत के हैदराबाद निवासी शोभित, कानपुर नगर के देवेंद्र कुमार सिंह, प्रतापगढ़ जिले के दिलीप ने भी ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी. आरोपी ट्रांजेक्शन की रकम जन सेवा केंद्र के माध्यम से लेता था जिससे वह पकड़ में ना आ सके.

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस थाना सुनील कुमार सिंह, उप निरीक्षक रणधीर सिंह व आरक्षी प्रवीन सिंह रहे. पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा टीम की सराहना की गई.

ये भी पढ़ेंः यूपी में सुसाइड नोट से बैंक लूट; एक्सिस बैंक मैनेजर से युवक बोला- 40 लाख रुपए दो नहीं तो मार दूंगा या मर जाऊंगा

फतेहपुर: यूपी के जनपद फतेहपुर में एक कंप्यूटर कोचिंग संचालक को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ब्लैकमेल और ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, कोचिंग संचालक की सहयोगी महिला ने हनी ट्रैप में फंसाकर एक युवक का अश्लील वीडियो बना लिया था. इसके बाद कोचिंग संचालक ने क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बनकर युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और 57 हजार रुपए ठग लिए.

युवक को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की. पुलिस आरोपी फर्जी क्राइम ब्रांच ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक को आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में जेल भेजा है.

मामले पर जनपद के साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शहर के रहने वाले विजयपाल को एक महिला ने कॉल कर अश्लील वीडियो बनाया था. वीडियो बनाने के बाद रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र मटेहना गांव निवासी श्याम सुंदर का पुत्र कोचिंग संचालक निखिल सिंह क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बनकर विजयपाल को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा.

पुलिस में शिकायत दर्ज कर गिरफ्तार करने की धमकी देकर विजयपाल से 57 हजार 700 रुपयों की ठगी कर ली. धोखाधड़ी होने के बाद विजयपाल को ठगी का पता लगने पर उसने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने जांच के दौरान 30 हजार का ट्रांजेक्शन रुकवा दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि आरोपी के खिलाफ आगरा के विजेंद्र सिंह, अमेठी जिले के रोहित यादव, तेलंगाना प्रांत के हैदराबाद निवासी शोभित, कानपुर नगर के देवेंद्र कुमार सिंह, प्रतापगढ़ जिले के दिलीप ने भी ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी. आरोपी ट्रांजेक्शन की रकम जन सेवा केंद्र के माध्यम से लेता था जिससे वह पकड़ में ना आ सके.

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस थाना सुनील कुमार सिंह, उप निरीक्षक रणधीर सिंह व आरक्षी प्रवीन सिंह रहे. पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा टीम की सराहना की गई.

ये भी पढ़ेंः यूपी में सुसाइड नोट से बैंक लूट; एक्सिस बैंक मैनेजर से युवक बोला- 40 लाख रुपए दो नहीं तो मार दूंगा या मर जाऊंगा

Last Updated : Oct 2, 2024, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.