पलामू: खूंखार माओवादी नितेश यादव का पहली बार चेहरा नजर आया है. नितेश यादव झारखंड बिहार में 100 से भी अधिक नक्सली हमले का आरोपी है. जबकि 25 से अधिक जवानों के शहीद होने की घटनाओं में शामिल रहा है.
पलामू पुलिस से 15 इनामी माओवादियों का पोस्टर जारी किया. पोस्टर में पहली बार नितेश यादव का चेहरा नजर आया है. पुलिस पलामू के पिपरा, हरिहरगंज, नौडीहा बाजार, हुसैनाबाद, पांडु, मनातू, रामगढ़, छतरपुर, चैनपुर रामगढ़ के इलाके में इन पोस्टरों को लगवा रही है. पोस्टर के माध्यम से आम लोगों को सूचना देने का आग्रह किया गया है और नंबर भी जारी किया गया है. पुलिस ने नक्सलियों का नाम पता बताने वाले लोगों की पहचान छिपाने की बात कही है. नितेश यादव बिहार के गया के डुमरिया थाना क्षेत्र के तरवाडीह का रहने वाला है.
पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की जा रही है. पुलिस लगातार यह बात बोल रही है कि कमांडर आत्मसमर्पण करें. पुलिस एवं सुरक्षाबलों का अभियान लगातार चल रहा है. नक्सलियों के पास मौका है कि वे आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं. - रीष्मा रमेशन, एसपी पलामू
किन नक्सलियों का जारी हुआ है पोस्टर
माओवादियों के रीजनल कमेटी सदस्य और 15 लाख के इनामी नितेश यादव उर्फ इरफान, 10 लाख इनामी गोरदाई यादव उर्फ संजय, 10 लाख इनामी विवेक यादव उर्फ सुनील, 10 लाख इनामी मनोहर गंझू, जेजेएमपी के सुप्रीमो 10 लाख इनामी पप्पू लोहरा उर्फ सोमेद लोहरा, टीपीसी का रीजनल कमांडर 15 लाख इनामी आक्रमण गंझू, 10 लाख इनामी शशिकांत गंझू, उज्ज्वल उर्फ हरिवंश, निशांत यादव, मुखदेव यादव और अखिलेश यादव के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: