मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शिक्षण संस्थान के संचालक से 50 लाख की रंगदारी की मांग की गई है. पर्चा फेंककर रंगदारी की मांग की गई है. अपराधियों ने लौटने के क्रम में दो राउंड फायरिंग भी की. फायरिंग होते ही इलाका दहशत में आ गया. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के नेऊरी गांव की है. अपराधियों ने स्कूल और कोचिंग संचालक शिवजी साह से बदमाशों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी.
क्या है प्राथमिकी: पीड़ित शिवजी साह ने एफआईआर में पुलिस को बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके घर के सामने रात के अंधेरे में पहुंचे थे. पड़ोस के दरवाजे पर एक राउंड फायरिंग की. फिर, एक कागज का टुकड़ा फेंककर चले गए. आगे जाने के बाद दूसरा राउंड फायरिंग किया. पर्चा देखा तो उसमें 50 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. घटना के बाद से परिवार के सभी लोग दहशत में हैं.
"घटनास्थल व इसके आसपास के इलाकों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. मौके से एक खोखा भी जब्त किया गया है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच की जा रही है."- रोहन कुमार, थानेदार
परिवार दहशत में: घटना तीन फरवरी की रात 10 से 11 बजे के बीच की है. घटना से पीड़ित का पूरा परिवार दहशत में है. पीड़ित ने दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. दारोगा सुनील कुमार को मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है, वे दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अपराधियों का सुराग जारी लगाने में जुट गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में शादी के एक दिन बाद बैंक कर्मी दूल्हा गायब, गुरुवार को होना था रिसेप्शन
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर अधिवक्ता हत्याकांड के दोषी को उम्रकैद, 11 साल बाद आये फैसले पर पीड़ित के परिजनों ने जताया संतोष