पटनाः बिहार के पटना में रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड टी प्वाइंट के पास हरी कृष्ण ज्वेलर्स दुकानदार से बदमाशों ने वाट्सएप पर मैसेज भेजकर दो लाख की रंगदारी मांगी. दो दिन में रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस घटना के बाद दुकानदार दहशत में है.
दो लाख रुपए की डिमांडः आरपीएस निवासी कुणाल कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दुकानदार कुणाल ने बताया है कि रविवार की शाम करीब साढे सात बजे मेरे वाट्सएप पर अनजान नंबर से ऑडियो मैसेज आया. दो लाख रुपए रंगदारी की मांग की गयी. एक के बाद एक लगातार ऑडियो मैसेज आने लगा. रुपए नहीं देने पर धमकी दी जाने लगी.
"वाट्सएप पर वॉइस मैसेज आया था. इसके माध्यम से 2 लाख रुपए की मांग की गई है. दो दिनों के अंदर नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई है." -कुणाल कुमार, आरपीएस निवासी
पुलिस ने दी सुरक्षाः उन्होंने बताया कि घर से दुकान तक पुलिस सुरक्षा प्रदान कर रही है. एएसपी दीक्षा ने बताया कि ज्वेलर्स दुकानदार के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके. जल्द ही बदमाशों का पता लगा लिया जाएगा.
"दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड के टी पॉइंट पर ज्वेलरी दुकानदार से रंगदारी की मांग की गई है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. रंगदारी मांगने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. इसके लिए पुलिस गिरफ्तारी का भी प्रयास कर रही है. आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा है." -दीक्षा, एसपी, दानापुर
यह भी पढ़ेंः पटना में पीड़ित शीशा कारोबारी से मिलने पहुंचे सिटी एसपी, कहा- जल्द होगी अपराधी की गिरफ्तारी