ETV Bharat / state

दूसरे चरण के मतदान को लेकर बोले सीईओ, व्यवस्था है चाक चौबंद, निर्भीक होकर करें वोटिंग - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने का दावा किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि भयमुक्त होकर वोट करें.

Exclusive conversation with Chief Electoral Officer K Ravi Kumar regarding second phase of voting
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2024, 4:44 PM IST

रांचीः चाक चौबंद व्यवस्था के बीच झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा एवं अंतिम चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी होने का दावा करते हुए नक्सल प्रभावित गिरिडीह, बोकारो एवं संथाल के कुछ स्थानों में विशेष चौकसी बरतने की तैयारी की है.

ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने दावा करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में के. रवि कुमार ने कहा कि सभी निर्वाचनकर्मी के साथ पुलिस बल बूथ के लिए रवाना हो चुके हैं. 20 नवंबर यानी कल मतदान सुबह सात बजे से होगा. मॉक पोल 5.30 बजे होगा. इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से इस चरण में 21 बूथों पर मतदान शाम 4 बजे ही तक होगा शेष मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से खास बातचीत (ईटीवी भारत)
सभी मतदान केंद्रों से होगी वेबकास्टिंग- सीईओ

दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग करने की तैयारी कर रखी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र के अंदर और बाहर कैमरे लगाए गए हैं. इस चरण में कुल 14,218 बूथ हैं, जिसमें 2,414 शहरी और 11,804 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. इन सभी बूथों पर हो रहे मतदान पर नजर रखने के लिए आयोग के द्वारा गठित कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी.

इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग भी पूरे दिन भर मतदान पर नजर रखती है. यदि किसी तरह की शिकायत इस दौरान देखने को मिलेगा तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में यूनिक बूथ से लेकर महिला, निशक्त एवं युवाओं द्वारा संचालित बूथ बनाया गया है, जो अपने आप में मतदाताओं को आकर्षित करेगा. इन सारी बूथों पर सारी व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Election 2024: दूसरे एवं अंतिम चरण की तैयारी पूरी, अब मतदान की बारी!

Jharkhand Election 2024: पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी, कुल 406 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

Jharkhand Assembly Elections 2024: मांडू विधानसभा में मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, EVM लेकर मतदान कर्मी निकले बूथ पर


रांचीः चाक चौबंद व्यवस्था के बीच झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा एवं अंतिम चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी होने का दावा करते हुए नक्सल प्रभावित गिरिडीह, बोकारो एवं संथाल के कुछ स्थानों में विशेष चौकसी बरतने की तैयारी की है.

ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने दावा करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में के. रवि कुमार ने कहा कि सभी निर्वाचनकर्मी के साथ पुलिस बल बूथ के लिए रवाना हो चुके हैं. 20 नवंबर यानी कल मतदान सुबह सात बजे से होगा. मॉक पोल 5.30 बजे होगा. इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से इस चरण में 21 बूथों पर मतदान शाम 4 बजे ही तक होगा शेष मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से खास बातचीत (ईटीवी भारत)
सभी मतदान केंद्रों से होगी वेबकास्टिंग- सीईओ

दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग करने की तैयारी कर रखी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र के अंदर और बाहर कैमरे लगाए गए हैं. इस चरण में कुल 14,218 बूथ हैं, जिसमें 2,414 शहरी और 11,804 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. इन सभी बूथों पर हो रहे मतदान पर नजर रखने के लिए आयोग के द्वारा गठित कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी.

इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग भी पूरे दिन भर मतदान पर नजर रखती है. यदि किसी तरह की शिकायत इस दौरान देखने को मिलेगा तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में यूनिक बूथ से लेकर महिला, निशक्त एवं युवाओं द्वारा संचालित बूथ बनाया गया है, जो अपने आप में मतदाताओं को आकर्षित करेगा. इन सारी बूथों पर सारी व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Election 2024: दूसरे एवं अंतिम चरण की तैयारी पूरी, अब मतदान की बारी!

Jharkhand Election 2024: पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी, कुल 406 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

Jharkhand Assembly Elections 2024: मांडू विधानसभा में मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, EVM लेकर मतदान कर्मी निकले बूथ पर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.