ETV Bharat / state

गोपालगंज में एक्टिव हुई उत्पाद विभाग की टीम, हैंड स्कैनर से रात में वाहनों की चेकपोस्ट पर हुई जांच - Raid In Gopalganj - RAID IN GOPALGANJ

Excise Department Team In Gopalganj: गोपालगंज में होली को लेकर एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस अलर्ट हो गई है. दोनों ने मिलकर रात 11 बजे चेकपोस्ट पर हैंड स्कैनर से वाहनों की बारीकी से जांच की. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 2:00 PM IST

गोपालगंज में छापेमारी

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाना और उत्पाद विभाग की टीम ने वाहनों की जांच की. बॉर्डर पार कर बिहार में प्रवेश करने वाले विभिन्न वाहनों की संघन जांच की जा रहा है. वहीं कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार और उत्पाद अधीक्षक अमृतेष कुमार खुद मौके पर तैनात दिखे. फिलहाल उत्पाद और पुलिस की टीम की सक्रियता को देखकर शराब माफियाओ में हड़कंप मच गया है.

कई चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान: दरअसल लोकसभा चुनाव और होली को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न चेकपोस्ट पर कड़ी निगरानी की जा रही है. इसकी सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम शुक्रवार की देर रात 11 बजे जिले के बलथरी चेक पोस्ट पर पहुंची गई. मौके पर कुचायकोट थाना और उत्पाद विभाग की टीम मुस्तैद दिखी, टीम ने बॉर्डर पार कर बिहार में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की.

छोटे और बड़े वाहनों पर नजर: जांच के दौरान कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार और उत्पाद अधीक्षक अमृतेष कुमार खुद मौके पर मौजूद रहे और अभियान का नेतृत्व करते हुए नजर आएं. चेकपोस्ट पर यूपी, हरियाणा, मध्यप्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से आने वाले सभी छोटे और बड़े वाहनों को रोक कर सघन जांच और तलाशी ली जा रही थी.

हैंड स्कैनर से हो रही जांच: टीम ने अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चौकसी भरी नजर से सीमा पार कर बिहार में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की हैंड स्कैनर के मदद से सघन जांच की है. उत्पाद अधीक्षक अमृतेष कुमार और कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि यह अभियान मुख्य रूप से सीमा पार से अवैध रूप से लाई जा रही शराब की तस्करी को रोकने के लिए चलाया गया है.

"मादक पदार्थों, हथियारों की तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है. फिलहाल पुलिस और उत्पाद विभाग की सख्ती को देखते हुए शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. अभी तक इस अभियान के तहत अवैध शराब की कई बड़ी खेप जब्त की गई है और काफी लोगों को हिरासत में लिया गया है."-अमृतेष कुमार, उत्पाद अधीक्षक

पढ़ें-दियारा इलाके में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 17 बाइक के साथ 500 लीटर शराब जब्त - Police Raid In Gopalganj

गोपालगंज में छापेमारी

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाना और उत्पाद विभाग की टीम ने वाहनों की जांच की. बॉर्डर पार कर बिहार में प्रवेश करने वाले विभिन्न वाहनों की संघन जांच की जा रहा है. वहीं कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार और उत्पाद अधीक्षक अमृतेष कुमार खुद मौके पर तैनात दिखे. फिलहाल उत्पाद और पुलिस की टीम की सक्रियता को देखकर शराब माफियाओ में हड़कंप मच गया है.

कई चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान: दरअसल लोकसभा चुनाव और होली को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न चेकपोस्ट पर कड़ी निगरानी की जा रही है. इसकी सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम शुक्रवार की देर रात 11 बजे जिले के बलथरी चेक पोस्ट पर पहुंची गई. मौके पर कुचायकोट थाना और उत्पाद विभाग की टीम मुस्तैद दिखी, टीम ने बॉर्डर पार कर बिहार में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की.

छोटे और बड़े वाहनों पर नजर: जांच के दौरान कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार और उत्पाद अधीक्षक अमृतेष कुमार खुद मौके पर मौजूद रहे और अभियान का नेतृत्व करते हुए नजर आएं. चेकपोस्ट पर यूपी, हरियाणा, मध्यप्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से आने वाले सभी छोटे और बड़े वाहनों को रोक कर सघन जांच और तलाशी ली जा रही थी.

हैंड स्कैनर से हो रही जांच: टीम ने अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चौकसी भरी नजर से सीमा पार कर बिहार में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की हैंड स्कैनर के मदद से सघन जांच की है. उत्पाद अधीक्षक अमृतेष कुमार और कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि यह अभियान मुख्य रूप से सीमा पार से अवैध रूप से लाई जा रही शराब की तस्करी को रोकने के लिए चलाया गया है.

"मादक पदार्थों, हथियारों की तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है. फिलहाल पुलिस और उत्पाद विभाग की सख्ती को देखते हुए शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. अभी तक इस अभियान के तहत अवैध शराब की कई बड़ी खेप जब्त की गई है और काफी लोगों को हिरासत में लिया गया है."-अमृतेष कुमार, उत्पाद अधीक्षक

पढ़ें-दियारा इलाके में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 17 बाइक के साथ 500 लीटर शराब जब्त - Police Raid In Gopalganj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.