अलवर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से यात्रियों को तो बेहतर मार्ग मिल ही रहा है, लेकिन अब यह गौ व शराब तस्करों के लिए भी सुगम रास्ता बन गया है. यहां बदमाश लगातार तस्करी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में आबकारी विभाग ने रविवार को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर करीब 33 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी. विभाग ने वाहन चालाक को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी यहां तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं.
आबकारी विभाग के पीओ प्रभुदयाल जाटव ने बताया कि आबकारी आयुक्त की ओर से अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक्सप्रेस वे पर दिल्ली की ओर से आ रहे एक ट्रक में शराब के 400 से ज्यादा कार्टन हैं. सूचना के बाद आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने रूकने की बजाय ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी. उसे 1 किलोमीटर तक पीछा कर रुकवाया गया. ड्राइवर ट्रक से उतरकर भागने लगा, जिसे आबकारी विभाग की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा. इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई, इसमें एक कंटेनर पूरा शराब से भरा हुआ मिला.
पढ़ें: पशु आहार की आड़ में अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार ड्राइवर खेमाराम बाड़मेर का निवासी है. उसने पूछताछ में बताया कि वह यह ट्रक हिमाचल से लेकर आया है और इंदौर जा रहा था. वहां किसी और को यह ट्रक देने की योजना थी, लेकिन आबकारी विभाग ने इससे पहले ही ट्रक को पकड़ लिया. विभाग के पीओ जाटव ने बताया कि ट्रक ड्राइवर का आपराधिक रिकॉर्ड है. ट्रक के अंदर एक कंटेनर को मॉडिफाई कर इसमें शराब के कार्टन भरे हुए थे. कंटेनर में तीन ब्रांड की शराब के 432 कार्टन रखे हुए थे. इन्हें जब्त किया गया है. इनकी अनुमानित कीमत 33 लाख रुपए बताई जा रही है. शराब पर चंडीगढ़ का मार्का लगा हुआ था.
गौ व शराब तस्करी बढ़ रही: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की शुरुआत के साथ ही गौ तस्करी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई. यहां पुलिस ने गौ तस्करी के कई मामले पकड़ लिए. अब अवैध शराब की तस्करी के मामले भी सामने आने लगे हैं. विभाग के पीओ जाटव का कहना था कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे लंबा मार्ग है.इस मार्ग पर तेज गति से वहां चलने के कारण कई बार अवैध गतिविधियों वाले वाहन जांच से बच जाते हैं.