ETV Bharat / state

"नो वन फॉर NEET एग्जाम"...वेट करते रहते एग्जामिनर, परीक्षा के लिए नहीं पहुंचा कोई - No Student for Chandigarh NEET Exam - NO STUDENT FOR CHANDIGARH NEET EXAM

No Student Came to Give NEET UG Re-Exam in Chandigarh : चंडीगढ़ में भी नीट का री एग्जाम रखा गया था जिसमें दो बच्चों को दोबारा से पेपर देना था लेकिन हैरानी की बात ये रही कि यहां पर एग्जामिनर बच्चों का इंतजार करते रह गए लेकिन दोनों में से एक भी स्टूडेंट नीट का पेपर देने के लिए यहां नहीं पहुंचा.

Examiners kept waiting in Chandigarh not a single student came to give re exam of NEET UG
चंडीगढ़ में नीट एग्जाम देने नहीं पहुंचा कोई स्टूडेंट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 23, 2024, 10:03 PM IST

चंडीगढ़ : NTA ने ग्रेस मार्क्स को रद्द करने के बाद आज फिर से छात्रों के लिए नीट एग्जाम रखा था जिसमें ग्रेस मार्क्स पाने वाले बच्चों को शामिल होना था. चंडीगढ़ में ऐसे ही दो स्टूडेंट्स के लिए नीट का री एग्जाम रखा गया था लेकिन हैरानी की बात ये रही कि एग्जामिनर बच्चों का वेट करते रहे लेकिन दोनों में से कोई भी बच्चा एग्जाम देने के लिए सेंटर आखिरी वक्त तक नहीं पहुंचा.

नीट एग्जाम के लिए नहीं पहुंचे बच्चे : चंडीगढ़ के सेक्टर 44 के सेंट जोसेफ स्कूल में नीट के री एग्जाम के लिए केंद्र बनाया गया था. यहां ऐसे दो बच्चे थे जिनके ग्रेस मार्क्स रद्द हुए थे. एग्जाम के लिए दोपहर 2 बजे का समय था और एंट्री के लिए 1.30 बजे का समय निर्धारित था. लेकिन इन बच्चों की परीक्षा लेने वाले एग्जामिनर बच्चों के आने की राह देखते रहे लेकिन दोनों वहां नहीं पहुंचे. दोनों बच्चों जो नीट का पेपर देने के लिए नहीं पहुंचे, उनका रोल नंबर 160191001, 160191002 है.

चंडीगढ़ में NEET UG का री-एग्जाम देने एक भी बच्चा नहीं पहुंचा (ETV BHARAT)

एंट्री का टाइम ख़त्म होने पर गेट बंद : नियमों के मुताबिक 1.30 बजते ही केंद्र को बंद कर दिया गया. इस केंद्र पर अपनी ड्यूटी दे रही टीचर रुबीना और नीलम ने बताया कि एंट्री का समय ख़त्म हो चुका है और इसलिए गेट बंद किया जा रहा है. इसके बाद अगर स्टू़डेंट आता है तो उसे अंदर नहीं घुसने दिया जाएगा. आपको बता दें कि नीट-यूजी परीक्षा में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें सिर्फ 813 अभ्यर्थी ही शामिल हुए और करीब आधे छात्र गायब रहे. एनटीए ने गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मेघालय और चंडीगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए थे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "आज का पेपर हार्ड था, NTA की गलती है"...NEET का री एग्जाम देने के बाद बोले टॉपर

ये भी पढ़ें : बस 7 दिन का करिए इंतज़ार, झमाझम होगी बरसात, भीगने के लिए हो जाइए तैयार...

ये भी पढ़ें : दामाद ने कुल्हाड़ी से ससुर को मार डाला, बीवी की दूसरी शादी से था नाराज़

चंडीगढ़ : NTA ने ग्रेस मार्क्स को रद्द करने के बाद आज फिर से छात्रों के लिए नीट एग्जाम रखा था जिसमें ग्रेस मार्क्स पाने वाले बच्चों को शामिल होना था. चंडीगढ़ में ऐसे ही दो स्टूडेंट्स के लिए नीट का री एग्जाम रखा गया था लेकिन हैरानी की बात ये रही कि एग्जामिनर बच्चों का वेट करते रहे लेकिन दोनों में से कोई भी बच्चा एग्जाम देने के लिए सेंटर आखिरी वक्त तक नहीं पहुंचा.

नीट एग्जाम के लिए नहीं पहुंचे बच्चे : चंडीगढ़ के सेक्टर 44 के सेंट जोसेफ स्कूल में नीट के री एग्जाम के लिए केंद्र बनाया गया था. यहां ऐसे दो बच्चे थे जिनके ग्रेस मार्क्स रद्द हुए थे. एग्जाम के लिए दोपहर 2 बजे का समय था और एंट्री के लिए 1.30 बजे का समय निर्धारित था. लेकिन इन बच्चों की परीक्षा लेने वाले एग्जामिनर बच्चों के आने की राह देखते रहे लेकिन दोनों वहां नहीं पहुंचे. दोनों बच्चों जो नीट का पेपर देने के लिए नहीं पहुंचे, उनका रोल नंबर 160191001, 160191002 है.

चंडीगढ़ में NEET UG का री-एग्जाम देने एक भी बच्चा नहीं पहुंचा (ETV BHARAT)

एंट्री का टाइम ख़त्म होने पर गेट बंद : नियमों के मुताबिक 1.30 बजते ही केंद्र को बंद कर दिया गया. इस केंद्र पर अपनी ड्यूटी दे रही टीचर रुबीना और नीलम ने बताया कि एंट्री का समय ख़त्म हो चुका है और इसलिए गेट बंद किया जा रहा है. इसके बाद अगर स्टू़डेंट आता है तो उसे अंदर नहीं घुसने दिया जाएगा. आपको बता दें कि नीट-यूजी परीक्षा में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें सिर्फ 813 अभ्यर्थी ही शामिल हुए और करीब आधे छात्र गायब रहे. एनटीए ने गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मेघालय और चंडीगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए थे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "आज का पेपर हार्ड था, NTA की गलती है"...NEET का री एग्जाम देने के बाद बोले टॉपर

ये भी पढ़ें : बस 7 दिन का करिए इंतज़ार, झमाझम होगी बरसात, भीगने के लिए हो जाइए तैयार...

ये भी पढ़ें : दामाद ने कुल्हाड़ी से ससुर को मार डाला, बीवी की दूसरी शादी से था नाराज़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.