पटना: आज से प्रतिदिन दो शिफ्ट में एसटीईटी पेपर 2 की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस एग्जाम में 237442 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 तक है, वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 3:00 बजे से 5:30 बजे तक है.
आज से एसटीईटी पेपर 2 की परीक्षा: परीक्षा के नोडल संस्था बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी दी है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व परीक्षा हॉल का गेट बंद हो जाएगा और परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पूर्व है. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व गेट बंद हो जाएगा. मतलब स्पष्ट है कि सुबह 10:00 बजे के परीक्षा के लिए 8:30 से 9:30 बजे तक और दिन के 3:00 बजे से परीक्षा के लिए 1:30 बजे से 2:30 बजे तक परीक्षार्थियों का प्रवेश होगा.
2 घंटे पहले पहुंच जाएं सेंटर पर: ऐसे में अभ्यर्थी सभी जरूरी दस्तावेज और खास कर एडमिट कार्ड पर जो फोटो लगी हुई है, उसकी मूल फोटो के साथ परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले अवश्य पहुंच जाएं. शिक्षाविद गुरु रहमान ने बताया कि 150 अंकों के लिए होने वाली परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लिए सभी परीक्षार्थियों को 150 मिनट उसे हल करने के लिए भी मिल रहे हैं. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. यह क्वालीफाइंग परीक्षा होती है और इसे पास करने के लिए न्यूनतम 45% से अधिक लाने होते हैं.
क्या बताते हैं शिक्षाविद्?: गुरु रहमान ने बताया कि 150 अंकों के प्रश्न में 100 अंक के प्रश्न संबंधित विषय से पूछे जाएंगे. 30 नंबर के प्रश्न टीचिंग स्किल्स से होंगे, जिसकी पढ़ाई अभ्यर्थियों ने बीएड कोर्स में की होती है. पर्यावरण पर सरकार का विशेष ध्यान है. इसलिए 5 अंक पर्यावरण से जुड़े सवालों के होंगे. पांच अंक जीके-जीएस के होंगे, जिसमें करंट अफेयर्स होंगे. पांच अंक मैथमेटिकल रीजनिंग के और पांच अंक लॉजिकल रीजनिंग के होंगे. उच्च माध्यमिक के शिक्षक बनने के लिए इस पात्रता परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी योग्य बनेंगे. ऐसे में संबंधित विषय से स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे. नेगेटिव मार्किंग नहीं है तो अभ्यर्थी कोई भी प्रश्न छोड़े नहीं और कोशिश करें सभी को टिक लगा दें.
ये भी पढ़ें:
कब होगी STET और दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा? BSEB आज करेगी तारीखों का ऐलान - BIHAR STET 2024
कल से दो पालियों में होनी है STET परीक्षा, इन बातों का ध्यान रखें अभ्यर्थी - BIHAR STET 2024