पटना : 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. इसको लेकर देश में जगह-जगह जुलूस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस आयोजन को देखते हुए मदरसा शिक्षा बोर्ड ने 22 और 23 जनवरी को होने वाली मौलवी और फोकानिया की परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया है. अब यह परीक्षा 29 और 30 जनवरी को बिहार के 253 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे. मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि संबंधित निर्देश सभी जिला के डीएम को भेज दिया गया है.
मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने बताया कि ''परीक्षा को अपरिहार्य कारणों को देखते हुए अगली तिथि के लिए शिफ्ट किया गया है. उनके पास विभिन्न मुस्लिम संगठनों के सदस्यों की लगातार फोन आ रहे थे, विभिन्न राजनीतिक दलों से भी लोग फोन कर रहे थे और परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे. मुख्तलिफ पार्टियों के लीडर्स ने हालात को देखते हुए एग्जाम की डेट बढ़ाने की गुजारिश की थी. इसी सिलसिले में मदरसा बोर्ड के सेक्रेटरी, एग्जाम कंट्रोलर, मदरसा बोर्ड के पदाधिकारियों की हंगामी मीटिंग बुलाई गई. सबसे राय मशवरा करने के बाद एग्जाम अगले कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है.''
मदरसा शिक्षा बोर्ड का फैसला : मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा कि हमलोग सेक्युलर भारत में रहते हैं. हमलोग सबसे मिलकर रहना चाहते हैं. दूर-दूर से प्राण प्रतिष्ठा में लोग आ रहे हैं और 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा होगी. ऐसे में काफी संख्या में लोग वहां जाएंगे. इस कार्यक्रम के लिए हम अकलियत की ओर से उनको मुबारकबाद देते हैं. भारत में तो यही खूबी है अनेकता में एकता है. हमलोग सभी मिलकर एक साथ रहते हैं और मिलकर रहेंगे.
ये भी पढ़ें-