ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर ने की पीएम मोदी से मुलाकात, हिमाचल में आई आपदा के हालातों की दी जानकारी - Jairam Thakur met PM Modi - JAIRAM THAKUR MET PM MODI

EX CM Jairam Thakur Met PM Modi Regarding Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को लेकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हिमाचल के हालातों से पीएम को अवगत करवाया. पढ़िए पूरी खबर...

जयराम ठाकुर ने की पीएम मोदी से मुलाकात
जयराम ठाकुर ने की पीएम मोदी से मुलाकात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 6:07 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके दिल्ली स्थित लोकसभा कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान जयराम ने प्रधानमंत्री को हिमाचल प्रदेश के वर्तमान हालात से अवगत करवाया और त्रासदी से हुए जानमाल के नुकसान की पूरी जानकारी दी. वहीं, प्रधानमंत्री ने आपदा से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से राहत एवं बचाव कार्य में जुटकर प्रभावितों की हर संभव मदद करने का आह्वान किया. जिससे लोगों को इस इस कठिन समय में अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जा सके. प्रधानमंत्री ने कहा है कि हिमाचल की त्रासदी से निपटने के लिए भविष्य में जिस भी संसाधन की आवश्यकता होगी, वह प्रदेश सरकार को तत्काल उपलब्ध करवाई जाएगी.

जयराम ठाकुर ने की पीएम मोदी से मुलाकात
जयराम ठाकुर ने की पीएम मोदी से मुलाकात (ETV Bharat)

जयराम ठाकुर ने कहा, "केंद्र सरकार आपदा के समय हिमाचल प्रदेश की हर प्रकार से सहयोग कर रही है. एनडीएफआर, सेना, वायु सेना प्रशासन के निर्देशों के अनुसार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने भी मुख्यमंत्री से बात कर हर प्रकार से सहयोग देने का भरोसा दिया है. केंद्र सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. ताकि हर आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके".

जयराम ठाकुर ने आपदा राहत और बचाव कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश को सहयोग करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
नेता प्रतिपक्ष ने आपदा के दौरान जगह-जगह फंसे लोगों को सकुशल रेस्क्यू करने के लिए राहत और बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होम गार्ड और जिला प्रशासन समेत अन्य सभी विभागों के राहत कर्मियों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि बिना रुके और थके दिन रात काम करते हुए लोगों को सकुशल रेस्क्यू करने के लिए राहत और बचाव में जुटे सभी राहतकर्मी की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है.

ये भी पढ़ें: समेज गांव का दौरा करने पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कहा: प्रभावित परिवारों के बच्चों का खर्च उठाएगी सरकार

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके दिल्ली स्थित लोकसभा कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान जयराम ने प्रधानमंत्री को हिमाचल प्रदेश के वर्तमान हालात से अवगत करवाया और त्रासदी से हुए जानमाल के नुकसान की पूरी जानकारी दी. वहीं, प्रधानमंत्री ने आपदा से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से राहत एवं बचाव कार्य में जुटकर प्रभावितों की हर संभव मदद करने का आह्वान किया. जिससे लोगों को इस इस कठिन समय में अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जा सके. प्रधानमंत्री ने कहा है कि हिमाचल की त्रासदी से निपटने के लिए भविष्य में जिस भी संसाधन की आवश्यकता होगी, वह प्रदेश सरकार को तत्काल उपलब्ध करवाई जाएगी.

जयराम ठाकुर ने की पीएम मोदी से मुलाकात
जयराम ठाकुर ने की पीएम मोदी से मुलाकात (ETV Bharat)

जयराम ठाकुर ने कहा, "केंद्र सरकार आपदा के समय हिमाचल प्रदेश की हर प्रकार से सहयोग कर रही है. एनडीएफआर, सेना, वायु सेना प्रशासन के निर्देशों के अनुसार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने भी मुख्यमंत्री से बात कर हर प्रकार से सहयोग देने का भरोसा दिया है. केंद्र सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. ताकि हर आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके".

जयराम ठाकुर ने आपदा राहत और बचाव कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश को सहयोग करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
नेता प्रतिपक्ष ने आपदा के दौरान जगह-जगह फंसे लोगों को सकुशल रेस्क्यू करने के लिए राहत और बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होम गार्ड और जिला प्रशासन समेत अन्य सभी विभागों के राहत कर्मियों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि बिना रुके और थके दिन रात काम करते हुए लोगों को सकुशल रेस्क्यू करने के लिए राहत और बचाव में जुटे सभी राहतकर्मी की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है.

ये भी पढ़ें: समेज गांव का दौरा करने पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कहा: प्रभावित परिवारों के बच्चों का खर्च उठाएगी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.