मंडी: पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंडी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वे सुक्खू सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बिना विकास के लक्ष्य के काम कर रही है. पिछले 14 महीनों में सुक्खू सरकार ने 14 हजार करोड़ का कर्ज लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल सरकार की एक भी ऐसी उपलब्धि नहीं है, जिसका उद्घाटन और शिलान्यास दोनों कांग्रेस ने किया हो.
मंडी दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल की कांग्रेस सरकार बिना विकास के लक्ष्य के प्रदेश में काम कर रही है. सवा साल से अधिक का समय कांग्रेस को सत्ता में आए हो गया है, लेकिन प्रदेश सरकार की एक भी ऐसी उपलब्धि नहीं है. जिसका कांग्रेस सरकार ने उद्घाटन और शिलान्यास किया हो.
अपने इस दौरे पर जयराम ठाकुर ने जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस जयराम ने कहा प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी तो, उन्होंने बिना गारंटी के प्रदेश में विकास करवाया था. कांग्रेस ने सत्ता में आते ही उनके कार्यकाल में खुले 1 हजार की करीब संस्थानों को बंद कर दिया. जिससे जाहिर होता है कि कांग्रेस सरकार की मंशा प्रदेश में विकास करवाना नहीं है. प्रदेश सरकार के पास 14 माह के कार्यकाल में विकास के नाम पर एक भी कार्य नहीं है, जिसका शिलान्यास और उद्घाटन दोनों कांग्रेस सरकार में हुआ हो.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा आज प्रदेश सरकार को पूरे 14 महीने का समय बीत गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने 14 हजार करोड़ रुपए का ऋण ले लिया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ये ऋण लग कहां रहा है? जहां आज हिमकेयर योजना के पैसे का भुगतान न होने से गरीब इलाज के लिए भटक रहे हैं तो, वहीं लोगों को बिजली के संकट से भी जुझना पड़ रहा है. सड़कों का रखरखाब नहीं हो पा रहा है, अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ी हैं. सभी विकास के कार्य बंद पड़े हैं. बावजूद इसके प्रदेश सरकार का ऋण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लगता है कि प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली में कुछ तो गड़बड़ है.
ये भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद मिले तत्तापानी-सलापड़ सड़क के दोनों छोर, विक्रमादित्य सिंह ने शेयर किया वीडियो