चंबा: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी से आज ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर के जरिए जिला मुख्यालय पहुंचाया गया. पुलिस के कड़े पहरे के बीच हेलीपैड से इन मशीनों को सरोल के पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थापित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है.
चंबा पहुंची सभी विस क्षेत्रों से EVM
रविवार को एसडीएम पांगी रमन घरसंगी की देखरेख में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को चंबा लाया गया. जबकि उपमंडल मुख्यालय भरमौर से भी रविवार को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों के जरिए चंबा लाया गया है. गौरतलब है कि चंबा जिले का पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र मंडी लोकसभा क्षेत्र में शामिल है. जबकि भटियात, डलहौजी, चंबा सदर और चुराह कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में शामिल हैं.
सरोल के स्ट्रांग रूम में रखीं EVM
चार जून को चंबा के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी. जिसके लिए जिले के तमाम इलाकों से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को सरोल स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है. चुराह और चंबा की ईवीएम व वीवीपैट मशीनें शनिवार रात को ही स्ट्रांग रूम में सील कर दी गई थी. जबकि भरमौर, डलहौजी और भटियात की ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को सुबह गाड़ियों के जरिए चंबा लाया गया है. भरमौर हल्के के दूरदराज इलाके पांगी से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को एयर फोर्स के हेलिकॉप्टर के जरिए चंबा पहुंचाया गया.
सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को जिला मुख्यालय के सरोल में स्थापित स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया गया है. यहां पर कड़ी निगरानी में इन्हें रखा गया है. मतगणना को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है और चार जून को निर्धारित समय पर यहां मतगणना शुरू होगी. - मुकेश रेपसवाल, डीसी चंबा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कौन सी सीट पर बिगड़ सकता है भाजपा का खेल, किस ओर है Exit Poll का इशारा ?