ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, मैनपाट जमीन फर्जीवाड़ा केस में प्रशासन का एक्शन

मैनपाट में 1000 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में सहकारी समिति के लिपिक मोहन यादव को बर्खास्त कर दिया गया है.

Clerk dismissed in Mainpat
मैनपाट में जमीन फर्जीवाड़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 7, 2024, 6:35 PM IST

सरगुजा: जिले के मैनपाट में भूमि माफियाओं पर प्रशासन लगातर एक्शन ले रही है. इस बीच मैनपाट में हजार एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में संलिप्त पाए जाने पर प्रशासन ने सहकारी समिति नर्मदापुर के लिपिक को बर्खास्त कर दिया है. ईटीवी भारत ने 22 अगस्त को इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया और जांच में दोषी पाए जाने पर नर्मदापुर के लिपिक मोहन यादव को बर्खास्त कर दिया गया है.

1000 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामला: दरअसल कुछ दिनों पहले मैनपाट में 1000 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया था. जानकारी के मुताबिक मैनपाट में हजार एकड़ शासकीय भूमि को भूमाफिया ने कब्जा कर रखा था. इसमें 496 एकड़ शासकीय भूमि को वापस शासकीय मद में करा लिया. मामले में समिति के लिपिक मोहन यादव ने शासकीय भूमि के फर्जी पट्टे बनवाकर धान विक्रय समिति में किया था. लगातार जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सहकारी समिति के लिपिक मोहन यादव को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है.

ईटीवी भारत की खबर का असर (ETV Bharat)

समिति के लिपिक बर्खास्त: इस बारे में सीतापुर एसडीएम रवि राही ने कहा कि मैनपाट के नर्मदापुर सहित तीन चार गांवों में जमीन माफियाओं ने फर्जी पट्टे बनाए थे, जिसमें अब तक 496 एकड़ भूमि को वापस शासकीय मद में करा लिया गया है. इस बीच नर्मदापुर समिति के लिपिक मोहन यादव ने फर्जी पट्टे की मदद से धान विक्रय लोन लिया था, जिसकी जांच की गई. जांच में दोषी पाए जाने पर मोहन यादव को बर्खास्त कर दिया गया. इसमें जिन लोगों ने गलत तरीके से धान बेचा होगा या लोन लिया होगा, सभी के ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाएगा.

भूमाफियाओं के जाने वाले हैं अच्छे दिन, प्रशासन दर्ज करवाएगा FIR, जाना पड़ेगा जेल - Administration action
जमीन अतिक्रमण की शिकायतों और भू माफिया पर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे: सीएम विष्णुदेव साय - land encroachment in raipur
बारिश से पहले भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई,अवैध कब्जा को प्रशासन ने करवाया मुक्त - illegal encroachment in Dhamtari

सरगुजा: जिले के मैनपाट में भूमि माफियाओं पर प्रशासन लगातर एक्शन ले रही है. इस बीच मैनपाट में हजार एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में संलिप्त पाए जाने पर प्रशासन ने सहकारी समिति नर्मदापुर के लिपिक को बर्खास्त कर दिया है. ईटीवी भारत ने 22 अगस्त को इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया और जांच में दोषी पाए जाने पर नर्मदापुर के लिपिक मोहन यादव को बर्खास्त कर दिया गया है.

1000 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामला: दरअसल कुछ दिनों पहले मैनपाट में 1000 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया था. जानकारी के मुताबिक मैनपाट में हजार एकड़ शासकीय भूमि को भूमाफिया ने कब्जा कर रखा था. इसमें 496 एकड़ शासकीय भूमि को वापस शासकीय मद में करा लिया. मामले में समिति के लिपिक मोहन यादव ने शासकीय भूमि के फर्जी पट्टे बनवाकर धान विक्रय समिति में किया था. लगातार जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सहकारी समिति के लिपिक मोहन यादव को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है.

ईटीवी भारत की खबर का असर (ETV Bharat)

समिति के लिपिक बर्खास्त: इस बारे में सीतापुर एसडीएम रवि राही ने कहा कि मैनपाट के नर्मदापुर सहित तीन चार गांवों में जमीन माफियाओं ने फर्जी पट्टे बनाए थे, जिसमें अब तक 496 एकड़ भूमि को वापस शासकीय मद में करा लिया गया है. इस बीच नर्मदापुर समिति के लिपिक मोहन यादव ने फर्जी पट्टे की मदद से धान विक्रय लोन लिया था, जिसकी जांच की गई. जांच में दोषी पाए जाने पर मोहन यादव को बर्खास्त कर दिया गया. इसमें जिन लोगों ने गलत तरीके से धान बेचा होगा या लोन लिया होगा, सभी के ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाएगा.

भूमाफियाओं के जाने वाले हैं अच्छे दिन, प्रशासन दर्ज करवाएगा FIR, जाना पड़ेगा जेल - Administration action
जमीन अतिक्रमण की शिकायतों और भू माफिया पर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे: सीएम विष्णुदेव साय - land encroachment in raipur
बारिश से पहले भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई,अवैध कब्जा को प्रशासन ने करवाया मुक्त - illegal encroachment in Dhamtari
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.