ETV Bharat / state

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जुटेंगे प्रदेशभर के उद्यमी, पारंपरिक उत्पादों को मिलेगा नया मंच, 24 सितंबर से होगा आयोजन - UP International Trade Show

प्रदेश में आगामी 25 से 29 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो- 2024 (यूपीआईटीएस- 2024) का आयोजन ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है.

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो.
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 4:15 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में आगामी 25 से 29 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो- 2024 (यूपीआईटीएस- 2024) का आयोजन ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है. माना जा रहा है कि यह आयोजन पारंपरिक उद्यमियों के लिए 'वैश्विक महाकुंभ' साबित होगा. इसके लिए वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज, झांसी आदि मंडलों के 270 से अधिक स्थानीय और पारंपरिक उत्पादों के उद्यमियों ने विभिन्न श्रेणियों में रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं अन्य मंडलों में भी पंजीकरण की प्रक्रिया सतत चल रही है. रजिस्ट्रेशन कराने वाले उद्यमी हथकरघा, टेराकोटा, हस्तशिल्प, स्माल स्केल इंडस्ट्रीज, एमएसएमई, ओडीओपी समेत विभिन्न श्रेणियों के उद्यमों का संचालन कर रहे हैं, जो इस आयोजन में भागीदारी करेंगे.

उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह ने बताया है कि इसके तहत आगरा मंडल के 134 हस्तशिल्प, नए निर्यातक और महिला उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें आगरा से 51, मथुरा से 23, फिरोजाबाद से 56, मैनपुरी से 04 शामिल हैं. इनमें आगरा से डावर फुटवेयर, गुप्ता ओवरसीज, स्टोनमैन आदि के निर्यातक शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि ब्रज क्षेत्र के पारंपरिक हैंडीक्राफ्ट और आधुनिक उत्पादों को आयोजन के माध्यम से बड़ा मंच उपलब्ध कराया जाएगा. इसी प्रकार गोरखपुर से ओडीओपी के पांच, एमएसएमई के छह और निर्यातक श्रेणी के दो उद्यमियों के पंजीकरण कराए जा चुके हैं. वहीं कुशीनगर जिले से ओडीओपी और एमएसएमई समेत कुल चार रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जबकि महराजगंज में पांच और देवरिया में तीन उद्यमियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.

यूपीआईटीएस 2024 में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी मंडल के 44 हस्तशिल्पी, नए निर्यातक और महिला उद्यमी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जाने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं. उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में वाराणसी मंडल के चार जिलों वाराणसी, चंदौली जौनपुर और गाज़ीपुर के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के बीस उद्यमी हिस्सा लेंगे. वहीं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, जिनमें लकड़ी के खिलौने, गुलाबी मीनाकारी, दरी, बेवरेज, मेडिकल प्रोडक्ट्स बायो फ़र्टिलाइज़र,मसाला नूडल्स व बनारसी सिल्क उद्योग आदि शामिल हैं, से जुड़े 16 उद्यमी भी प्रतिभाग करेंगे. बनारसी सिल्क साड़ी तथा कालीन उद्योग से जुड़े आठ नए निर्यातक समेत कुल 44 उद्यमी आयोजन में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

वहीं प्रयागराज में कुल सात उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें तीन एमएसएमई इकाइयों के उद्यमी भी हिस्सा लेंगे. इन उद्यमियों को ट्रेड शो में रियायती दरों पर स्टॉल प्राप्त होंगे. इनमें, इकावो एग्रो डेली प्रा.लि, आरडी एंटरप्राइजेज, मुनीर अली और हैप्पी कल्चर शामिल हैं. इसी तरह एमएसएमई इकाइयों में मैस ओवरसीज प्रालि और विष्णु सेल्स शामिल हैं. वहीं, अयोध्या के तीन उद्यमियों का भी आयोजन में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण हो चुका है. अंबेडकर नगर से ओडीओपी के चार, सुल्तानपुर के एमएसएमई के दो व ओडीओपी के एक, बाराबंकी से एमएसएमई के चार व ओडीओपी के दो व अमेठी के दो ओडीओपी प्रोडक्ट्स से संबंधित उद्यमियों को यूपीआईटीएस 2024 में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

यूपीआईटीएस में झांसी मंडल के तीनों जिलों झांसी, ललितपुर और जालौन के दस उद्यमी अपने उत्पादों के साथ हिस्सेदारी करेंगे. ट्रेड शो में हिस्सा लेने के लिए जालौन के एक, ललितपुर के दो और झांसी के सात उद्यमियों ने अभी तक प्रस्ताव दिया है. जालौन जिले से आकाश निरंजन, ललितपुर जिले से सरोज सिंह, जनमे पंत और झांसी जिले से नीलम सारंगी, शिवानी बुंदेला, निहारिका तलवार, योगेंद्र आर्य, मनोहर लाल, अरुणा शर्मा और निखिल चौधरी ट्रेड शो में हिस्सा लेंगे. ट्रेड शो में यह उद्यमी एक जिला एक उत्पाद से जुड़े उत्पादों के अलावा हैंडलूम, फार्मा, एक्सपोर्ट, हॉर्टिकल्चर और गृहसज्जा से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे. इसी प्रकार बरेली में विभिन्न सेक्टर के 22 उद्यमी, बदायूं के तीन, पीलीभीत के चाहर तथा शाहजहांपुर के तीन उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं. कुल मिलाकर बरेली मंडल से 32 उद्यमी यूपीआईटीएस 2024 में अपनी सहभागिता अब तक सुनिश्चित करा चुके हैं.

यह भी पढ़ें : केसर पान मसाला के मालिक की पत्नी की सड़क हादसे में मौत; लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के गड्डे में पड़ते ही कार का टायर फटा - Accident on Lucknow Agra Expressway

लखनऊ : प्रदेश में आगामी 25 से 29 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो- 2024 (यूपीआईटीएस- 2024) का आयोजन ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है. माना जा रहा है कि यह आयोजन पारंपरिक उद्यमियों के लिए 'वैश्विक महाकुंभ' साबित होगा. इसके लिए वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज, झांसी आदि मंडलों के 270 से अधिक स्थानीय और पारंपरिक उत्पादों के उद्यमियों ने विभिन्न श्रेणियों में रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं अन्य मंडलों में भी पंजीकरण की प्रक्रिया सतत चल रही है. रजिस्ट्रेशन कराने वाले उद्यमी हथकरघा, टेराकोटा, हस्तशिल्प, स्माल स्केल इंडस्ट्रीज, एमएसएमई, ओडीओपी समेत विभिन्न श्रेणियों के उद्यमों का संचालन कर रहे हैं, जो इस आयोजन में भागीदारी करेंगे.

उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह ने बताया है कि इसके तहत आगरा मंडल के 134 हस्तशिल्प, नए निर्यातक और महिला उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें आगरा से 51, मथुरा से 23, फिरोजाबाद से 56, मैनपुरी से 04 शामिल हैं. इनमें आगरा से डावर फुटवेयर, गुप्ता ओवरसीज, स्टोनमैन आदि के निर्यातक शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि ब्रज क्षेत्र के पारंपरिक हैंडीक्राफ्ट और आधुनिक उत्पादों को आयोजन के माध्यम से बड़ा मंच उपलब्ध कराया जाएगा. इसी प्रकार गोरखपुर से ओडीओपी के पांच, एमएसएमई के छह और निर्यातक श्रेणी के दो उद्यमियों के पंजीकरण कराए जा चुके हैं. वहीं कुशीनगर जिले से ओडीओपी और एमएसएमई समेत कुल चार रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जबकि महराजगंज में पांच और देवरिया में तीन उद्यमियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.

यूपीआईटीएस 2024 में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी मंडल के 44 हस्तशिल्पी, नए निर्यातक और महिला उद्यमी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जाने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं. उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में वाराणसी मंडल के चार जिलों वाराणसी, चंदौली जौनपुर और गाज़ीपुर के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के बीस उद्यमी हिस्सा लेंगे. वहीं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, जिनमें लकड़ी के खिलौने, गुलाबी मीनाकारी, दरी, बेवरेज, मेडिकल प्रोडक्ट्स बायो फ़र्टिलाइज़र,मसाला नूडल्स व बनारसी सिल्क उद्योग आदि शामिल हैं, से जुड़े 16 उद्यमी भी प्रतिभाग करेंगे. बनारसी सिल्क साड़ी तथा कालीन उद्योग से जुड़े आठ नए निर्यातक समेत कुल 44 उद्यमी आयोजन में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

वहीं प्रयागराज में कुल सात उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें तीन एमएसएमई इकाइयों के उद्यमी भी हिस्सा लेंगे. इन उद्यमियों को ट्रेड शो में रियायती दरों पर स्टॉल प्राप्त होंगे. इनमें, इकावो एग्रो डेली प्रा.लि, आरडी एंटरप्राइजेज, मुनीर अली और हैप्पी कल्चर शामिल हैं. इसी तरह एमएसएमई इकाइयों में मैस ओवरसीज प्रालि और विष्णु सेल्स शामिल हैं. वहीं, अयोध्या के तीन उद्यमियों का भी आयोजन में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण हो चुका है. अंबेडकर नगर से ओडीओपी के चार, सुल्तानपुर के एमएसएमई के दो व ओडीओपी के एक, बाराबंकी से एमएसएमई के चार व ओडीओपी के दो व अमेठी के दो ओडीओपी प्रोडक्ट्स से संबंधित उद्यमियों को यूपीआईटीएस 2024 में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

यूपीआईटीएस में झांसी मंडल के तीनों जिलों झांसी, ललितपुर और जालौन के दस उद्यमी अपने उत्पादों के साथ हिस्सेदारी करेंगे. ट्रेड शो में हिस्सा लेने के लिए जालौन के एक, ललितपुर के दो और झांसी के सात उद्यमियों ने अभी तक प्रस्ताव दिया है. जालौन जिले से आकाश निरंजन, ललितपुर जिले से सरोज सिंह, जनमे पंत और झांसी जिले से नीलम सारंगी, शिवानी बुंदेला, निहारिका तलवार, योगेंद्र आर्य, मनोहर लाल, अरुणा शर्मा और निखिल चौधरी ट्रेड शो में हिस्सा लेंगे. ट्रेड शो में यह उद्यमी एक जिला एक उत्पाद से जुड़े उत्पादों के अलावा हैंडलूम, फार्मा, एक्सपोर्ट, हॉर्टिकल्चर और गृहसज्जा से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे. इसी प्रकार बरेली में विभिन्न सेक्टर के 22 उद्यमी, बदायूं के तीन, पीलीभीत के चाहर तथा शाहजहांपुर के तीन उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं. कुल मिलाकर बरेली मंडल से 32 उद्यमी यूपीआईटीएस 2024 में अपनी सहभागिता अब तक सुनिश्चित करा चुके हैं.

यह भी पढ़ें : केसर पान मसाला के मालिक की पत्नी की सड़क हादसे में मौत; लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के गड्डे में पड़ते ही कार का टायर फटा - Accident on Lucknow Agra Expressway

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.