ETV Bharat / state

नवोदय में 9वीं-11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए इस दिन होगा एंट्रेस एग्जाम, परीक्षा से पहले इन बातों का रखें ध्यान - NAVODAYA ENTRANCE EXAM

नवोदय में 9वीं-11वीं कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होने जा रही है. परीक्षा के पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

जेएनवी प्रवेश परीक्षा
जेएनवी प्रवेश परीक्षा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 1:35 PM IST

मंडी/हमीरपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 में 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होने जा रही है. जिला हमीरपुर और मंडी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 8 फरवरी, 2025 को ये परीक्षा आयोजित होगी. अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ये परीक्षा हमीरपुर और मंडी जिला के विभिन्न केन्द्रो में आयोजित की जाएगी.

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्रधानाचार्य एसडी शर्मा ने परीक्षा में भाग ले रहे बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया है कि, 'वो अपने बच्चों के साथ 8 फरवरी 2025 को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और आधार कार्ड के साथ हाजिर हों. परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने शुरू हो गए हैं. परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01905-282046, 7500741897, 9805319303 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.'

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodya.gov.in पर जाकर जेएनवीएसटी कक्षा 9वीं, 11वीं लेटेरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. छात्रों को अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से ही डाउनलोड करना पड़ेगा किसी भी छात्र को डाक द्वारा एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा.

ढाई घंटे की होगी परीक्षा

परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होगी. कक्षा 11वीं के लिए प्रवेश परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक होगी. छात्रों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. ये परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. हर प्रश्न का एक अंक मिलेगा. परीक्षा में गणित, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी विषयों से प्रश्न शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती: 470 युवाओं ने लिया फिजिकल टेस्ट में भाग, इतने युवा क्लियर कर पाए टेस्ट

मंडी/हमीरपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 में 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होने जा रही है. जिला हमीरपुर और मंडी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 8 फरवरी, 2025 को ये परीक्षा आयोजित होगी. अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ये परीक्षा हमीरपुर और मंडी जिला के विभिन्न केन्द्रो में आयोजित की जाएगी.

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्रधानाचार्य एसडी शर्मा ने परीक्षा में भाग ले रहे बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया है कि, 'वो अपने बच्चों के साथ 8 फरवरी 2025 को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और आधार कार्ड के साथ हाजिर हों. परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने शुरू हो गए हैं. परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01905-282046, 7500741897, 9805319303 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.'

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodya.gov.in पर जाकर जेएनवीएसटी कक्षा 9वीं, 11वीं लेटेरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. छात्रों को अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से ही डाउनलोड करना पड़ेगा किसी भी छात्र को डाक द्वारा एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा.

ढाई घंटे की होगी परीक्षा

परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होगी. कक्षा 11वीं के लिए प्रवेश परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक होगी. छात्रों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. ये परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. हर प्रश्न का एक अंक मिलेगा. परीक्षा में गणित, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी विषयों से प्रश्न शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती: 470 युवाओं ने लिया फिजिकल टेस्ट में भाग, इतने युवा क्लियर कर पाए टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.