ETV Bharat / state

पुलिस-सोना लुटेरा फायरिंग मामला: घटनास्थल से खून और खोखा बरामद, पलामू-गुमला पुलिस का संयुक्त अभियान - Firing in Chainpur - FIRING IN CHAINPUR

Encounter in Palamu. पुलिस और सोना लुटेरा मोनू सोनी के बीच फायरिंग मामले में पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है. बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ की सीमा को सील कर दिया गया है. पुलिस को घटनास्थल से खून के धब्बे और खोखा मिले हैं.

Encounter between robber and police in Palamu
चैनपुर थाना (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 4:56 PM IST

पलामू: पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के खुरा के इलाके में पुलिस एवं सोना लुटेरों के बीच हुई फायरिंग की घटना के बाद बड़ा सर्च अभियान शुरु किया गया है. इस सर्च अभियान में पलामू और गुमला की पुलिस शामिल है. पुलिस को फायरिंग के बाद घटनास्थल से खून के धब्बे और खोखा मिले हैं. पलामू पुलिस ने बिहार के सीमावर्ती इलाका समेत गढ़वा और लातेहार की सीमा को सील कर दिया है. गढ़वा पुलिस ने छत्तीसगढ़ और यूपी की सीमा को सील कर दिया है. घटनास्थल से खून के धब्बा मिलने के बाद पुलिस को आशंका है कि कुख्यात लुटेरा सह शूटर मोनू सोनी को गोली लगी है.

तीन संदिग्ध को पकड़े जाने के बाद मोनू का मिला था लोकेशन

30 जुलाई को गुमला में सोना की एक बड़ी लूट की घटना होने से बची थी. घटना के बाद गुमला पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान शुरू किया था. अनुसंधान में यह बात निकाल कर सामने आया था कि लूटकांड के तार कुख्यात अपराधी मोनू सोनी के साथ जुड़ा है. मोनू सोनी की तलाश में गुमला पुलिस पलामू पहुंची थी जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था.

इसी सर्च अभियान में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया था. तीनों संदिग्ध ने पुलिस को बताया कि मोनू चैनपुर के इलाके में है. इसी सूचना के आलोक में पलामू और गुमला पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था. इसी सर्च अभियान में खुरा और रबदा के बीच में मोनू सोनी की तरफ से पुलिस पर फायरिंग की गई थी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की है.

इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में मुठभेड़ की घटना हुई है. सीमावर्ती इलाके को सील किया गया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सर्च अभियान में पलामू एवं गुमला पुलिस की संयुक्त टीम शामिल है.- रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू

बड़े घटनाओं के शामिल है मोनू सोनी, झारखंड में बना है सिरदर्द

झारखंड के पलामू के रहने वाले मोनू सोनी पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है. रांची, गुमला, जमशेदपुर, धनबाद के अलावा ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और बंगाल में कई बड़ी लूट की घटनाओं में शामिल रहा है. मोनू सोनी सभी लूट की घटनाओं के दौरान फायरिंग की है. पलामू में चर्चित मुरारी ज्वैलर्स हत्याकांड के अलावा दो कारोबारियों भाइयों को गोली मारने का मुख्य आरोपी है.

ये भी पढ़ें-

गुमला में ज्वेलर्स दुकान में लूट की कोशिश, विरोध करने पर दुकान मालिक को अपराधियों ने मारी गोली - Firing in Gumla

पलामू में सोना लूटकांड के आरोपी और पुलिस के बीच फायरिंग, पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान - Firing in Palamu

पलामू: पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के खुरा के इलाके में पुलिस एवं सोना लुटेरों के बीच हुई फायरिंग की घटना के बाद बड़ा सर्च अभियान शुरु किया गया है. इस सर्च अभियान में पलामू और गुमला की पुलिस शामिल है. पुलिस को फायरिंग के बाद घटनास्थल से खून के धब्बे और खोखा मिले हैं. पलामू पुलिस ने बिहार के सीमावर्ती इलाका समेत गढ़वा और लातेहार की सीमा को सील कर दिया है. गढ़वा पुलिस ने छत्तीसगढ़ और यूपी की सीमा को सील कर दिया है. घटनास्थल से खून के धब्बा मिलने के बाद पुलिस को आशंका है कि कुख्यात लुटेरा सह शूटर मोनू सोनी को गोली लगी है.

तीन संदिग्ध को पकड़े जाने के बाद मोनू का मिला था लोकेशन

30 जुलाई को गुमला में सोना की एक बड़ी लूट की घटना होने से बची थी. घटना के बाद गुमला पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान शुरू किया था. अनुसंधान में यह बात निकाल कर सामने आया था कि लूटकांड के तार कुख्यात अपराधी मोनू सोनी के साथ जुड़ा है. मोनू सोनी की तलाश में गुमला पुलिस पलामू पहुंची थी जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था.

इसी सर्च अभियान में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया था. तीनों संदिग्ध ने पुलिस को बताया कि मोनू चैनपुर के इलाके में है. इसी सूचना के आलोक में पलामू और गुमला पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था. इसी सर्च अभियान में खुरा और रबदा के बीच में मोनू सोनी की तरफ से पुलिस पर फायरिंग की गई थी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की है.

इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में मुठभेड़ की घटना हुई है. सीमावर्ती इलाके को सील किया गया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सर्च अभियान में पलामू एवं गुमला पुलिस की संयुक्त टीम शामिल है.- रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू

बड़े घटनाओं के शामिल है मोनू सोनी, झारखंड में बना है सिरदर्द

झारखंड के पलामू के रहने वाले मोनू सोनी पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है. रांची, गुमला, जमशेदपुर, धनबाद के अलावा ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और बंगाल में कई बड़ी लूट की घटनाओं में शामिल रहा है. मोनू सोनी सभी लूट की घटनाओं के दौरान फायरिंग की है. पलामू में चर्चित मुरारी ज्वैलर्स हत्याकांड के अलावा दो कारोबारियों भाइयों को गोली मारने का मुख्य आरोपी है.

ये भी पढ़ें-

गुमला में ज्वेलर्स दुकान में लूट की कोशिश, विरोध करने पर दुकान मालिक को अपराधियों ने मारी गोली - Firing in Gumla

पलामू में सोना लूटकांड के आरोपी और पुलिस के बीच फायरिंग, पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान - Firing in Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.