ETV Bharat / state

गया में विदेशी महिला पर्यटक से छिनतई का CCTV फुटेज आया सामने, थाई दूतावास ने जताई चिंता - Tourist Snatched In Gaya

Tourist Snatched In Gaya: गया में विदेशी महिला पर्यटक से छिनतई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. लगातार हो रही घटनाओं के बाद थाई दूतावास ने चिंता जताई है. एक सप्ताह के अंदर ये दूसरी ऐसी घटना है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 12:12 PM IST

विदेशी पर्यटक से छिनतई

गया: बिहार के बोधगया में विदेशी पर्यटकों से छिनतई की घटनाएं हो रही है. पिछले एक सप्ताह के भीतर ऐसी दो घटना सामने आई है. थाई महिला पर्यटक के साथ छिनतई की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं इस तरह की घटनाओं को लेकर थाई दूतावास ने गया के जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में थाई पर्यटक और तीर्थ यात्रियों के साथ अलग-अलग दिनों में हुई घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की गई है.

थाई महिला पर्यटक से छिनतई: थाई महिला पर्यटक से छिनतई की घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. एक घटना 7 मार्च को की बताई जा रही है. वहीं, दूसरी घटना 10 मार्च की है. हालांकि दूसरी घटना में अपराधी असफल रहे थे. वहीं 7 मार्च की घटना में सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है, कि विदेशी थाई महिला रात में जा रही है. इस बीच एक अपराधी आता है और विदेशी महिला को दौड़करा उसका पर्स छीनकर भाग जाता है. महिला दौड़कर घटना का शिकार होने से बचने की कोशिश करती है, लेकिन अपराधी सफल हो जाता है.

किसी ने नहीं की महिला की मदद: घटना का शिकार होने के बाद सड़क पर विदेशी महिला शोर मचाती है लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आता. यह घटना बोधगया थाना अंतर्गत वाटपा बुद्ध मॉनेस्ट्री के पास की है. 7 मार्च को हुई इस घटना के बाद अगले दिन थाईलैंड की महिला पर्यटक को वापस लौटना था. ऐसे में उसने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी. वहीं रॉयल थाई कॉन्फिडेंट जनरल कोलकाता को इस घटना की जानकारी दी गई. इस तरह की लगातार घटनाएं आने के बाद थाई दूतावास ने चिंता जाहिर की है.

थाई दूतावास ने गया डीएम को लिखा पत्र: इस मामले को लेकर थाई दूतावास ने गया के जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एससम को पत्र लिखा है. भेजे गए पत्र में बोधगया में थाई यात्रियों के साथ अलग-अलग दिन हुई लूट की घटनाओं के बाद विदेशी पर्यटकों के लिए सुरक्षित विधि व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है. थाई दूतावास में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है. कहा है, कि बोधगया आने वाले विदेशी यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए जाए.

"अधिक से अधिक उपस्थिति वाले क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नियमित रात्रि गश्ती, आपातकालीन सहायता, हर समय पुलिस बूथ पर नियुक्ति, सुनसान इलाकों में सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए. जहां मंदिर और गेस्ट हाउस हैं, वैसे क्षेत्र में सीसीटीवी आवश्यक रूप से लगाएं जाए."-थाई दूतावास

महिला ने थाने में नहीं दी गई सूचना: इस संबंध में बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल ने बताया कि विदेशी थाई महिला के साथ छिनतई की घटना की जानकारी मिली. दो अलग-अलग घटनाओं के संबंध में जानकारी मिली थी. पुलिस ने मामले की जांच की है, तो 7 मार्च की घटना सत्य पाई गई है. वहीं 10 मार्च की घटना का सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सका है.

"छिनतई की घटना के मामले में एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है."- सौरभ जायसवाल, एसडीपीओ बोधगया

ये भी पढ़ें: दलाई लामा बोले - 'बोधगया की पावन भूमि विश्व की सबसे खास स्थली में एक, यहां मिलती है सभी को शांति'

विदेशी पर्यटक से छिनतई

गया: बिहार के बोधगया में विदेशी पर्यटकों से छिनतई की घटनाएं हो रही है. पिछले एक सप्ताह के भीतर ऐसी दो घटना सामने आई है. थाई महिला पर्यटक के साथ छिनतई की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं इस तरह की घटनाओं को लेकर थाई दूतावास ने गया के जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में थाई पर्यटक और तीर्थ यात्रियों के साथ अलग-अलग दिनों में हुई घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की गई है.

थाई महिला पर्यटक से छिनतई: थाई महिला पर्यटक से छिनतई की घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. एक घटना 7 मार्च को की बताई जा रही है. वहीं, दूसरी घटना 10 मार्च की है. हालांकि दूसरी घटना में अपराधी असफल रहे थे. वहीं 7 मार्च की घटना में सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है, कि विदेशी थाई महिला रात में जा रही है. इस बीच एक अपराधी आता है और विदेशी महिला को दौड़करा उसका पर्स छीनकर भाग जाता है. महिला दौड़कर घटना का शिकार होने से बचने की कोशिश करती है, लेकिन अपराधी सफल हो जाता है.

किसी ने नहीं की महिला की मदद: घटना का शिकार होने के बाद सड़क पर विदेशी महिला शोर मचाती है लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आता. यह घटना बोधगया थाना अंतर्गत वाटपा बुद्ध मॉनेस्ट्री के पास की है. 7 मार्च को हुई इस घटना के बाद अगले दिन थाईलैंड की महिला पर्यटक को वापस लौटना था. ऐसे में उसने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी. वहीं रॉयल थाई कॉन्फिडेंट जनरल कोलकाता को इस घटना की जानकारी दी गई. इस तरह की लगातार घटनाएं आने के बाद थाई दूतावास ने चिंता जाहिर की है.

थाई दूतावास ने गया डीएम को लिखा पत्र: इस मामले को लेकर थाई दूतावास ने गया के जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एससम को पत्र लिखा है. भेजे गए पत्र में बोधगया में थाई यात्रियों के साथ अलग-अलग दिन हुई लूट की घटनाओं के बाद विदेशी पर्यटकों के लिए सुरक्षित विधि व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है. थाई दूतावास में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है. कहा है, कि बोधगया आने वाले विदेशी यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए जाए.

"अधिक से अधिक उपस्थिति वाले क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नियमित रात्रि गश्ती, आपातकालीन सहायता, हर समय पुलिस बूथ पर नियुक्ति, सुनसान इलाकों में सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए. जहां मंदिर और गेस्ट हाउस हैं, वैसे क्षेत्र में सीसीटीवी आवश्यक रूप से लगाएं जाए."-थाई दूतावास

महिला ने थाने में नहीं दी गई सूचना: इस संबंध में बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल ने बताया कि विदेशी थाई महिला के साथ छिनतई की घटना की जानकारी मिली. दो अलग-अलग घटनाओं के संबंध में जानकारी मिली थी. पुलिस ने मामले की जांच की है, तो 7 मार्च की घटना सत्य पाई गई है. वहीं 10 मार्च की घटना का सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सका है.

"छिनतई की घटना के मामले में एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है."- सौरभ जायसवाल, एसडीपीओ बोधगया

ये भी पढ़ें: दलाई लामा बोले - 'बोधगया की पावन भूमि विश्व की सबसे खास स्थली में एक, यहां मिलती है सभी को शांति'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.