ETV Bharat / state

मरियम टोली में जंबो का जानलेवा हमला, एक की मौत एक की हालत गंभीर, आगडीह में दहशत - Elephant attack in Jashpur

झुंड से बिछड़े हाथी ने एक बार फिर जशपुर में एक ग्रामीण की जान ले ली है. हाथी के हमले में एक ग्रामीण की हालत गंभीर है. घटना जशपुर के आगडीह मरियम टोली की है. ग्रामीण की मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वन विभाग की टीम दल से बिछड़े हाथी को भगाने की कोशिश में जुटी है.

Elephant attack in Mariam Toli
आगडीह में दहशत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2024, 3:31 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 6:37 PM IST

जशपुर: आगडीह के मरियम टोली में हाथी के हमले में एक गांव वाले की मौत हो गई. हाथी के हमले में एक ग्रामीण की हालत गंभीर है. जख्मी गांववाले को अंबिकापुर इलाज के लिए भेजा गया है. गांव वालों का कहना है कि दल से बिछड़ा हाथी इलाके में घूम रहा है. जशपुर वन विभाग की टीम लगातार दल से बिछड़े हाथी को वापस जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रही है. गांव वालों का कहना है कि गांव के दो युवक आसित तिग्गा और अरविंद किस्पोट्टा गांव के पास खड़े थे तभी हाथी ने उनपर हमला बोल दिया. आसित तिग्गा की मौके पर ही मौत हो गई जबकी अनिल को लोगों ने बचा लिया.

हाथी के हमले में एक की मौत, एक जख्मी: डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि हाथी ने मरियम टोला के पास हमला कर दिया. हाथी के हमले में एक की मौत हो गई जबकी एक जख्मी है. हाथी को भगाने की हम लगातार कोशिश कर रहे हैं. जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए तत्काल अंबिकापुर रेफर किया गया है. हाथी दल से बिछड़ा हुआ है लिहाजा वो ज्यादा आक्रामक है. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द हाथी को इलाके से दूर कर जंगल की ओर खदेड़ा जाए. लोगों को भी हाथी से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.

मरियम टोली के पास हाथी का हमला (ETV Bharat)

हाथी के हमले में मृतक युवक के परिजनों को तत्काल आर्थिक मदद के तौर पर 25 हजार की राशि दी गई है.: जितेंद्र उपाध्याय, डीएफओ, जशपुर

सरगुजा है हाथी प्रभावित संभाग: सरगुजा संभाग के भीतर आने वाला जशपुर जिला हाथी प्रभावित जिला रहा है. जशपुर के जंगल में बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी रहती है. झारखंड की सीमा से लगने के चलते अक्सर हाथियों का झुंड झारखंड के गुमला से होता हुआ जशपुर में प्रवेश करता है. दल से बिछड़े हुए हाथी अक्सर गांव वालों को गुस्से में आकर निशाना बनाते हैं. वन विभाग की टीम लगातार लोगों को ये निर्देश देती रहती है कि गुस्सैल हाथी से दूरी बनाकर रखें. हाथी की मौजूदगी की खबर तुरंत वन विभाग की टीम को दें.

अब छत्तीसगढ़ में तैयार किये जा रहे हैं एलिफैंट ट्रैकर, अब तक तमिलनाडु से बुलाये जाते थे एक्सपर्ट - Elephant trackers in Surguja
लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
वरुण जैन को हाथी ट्रैकिंग ऐप के लिए मिला इको वॉरियर अवॉर्ड 2024 - Varun Jain Eco Warrior Award 2024

जशपुर: आगडीह के मरियम टोली में हाथी के हमले में एक गांव वाले की मौत हो गई. हाथी के हमले में एक ग्रामीण की हालत गंभीर है. जख्मी गांववाले को अंबिकापुर इलाज के लिए भेजा गया है. गांव वालों का कहना है कि दल से बिछड़ा हाथी इलाके में घूम रहा है. जशपुर वन विभाग की टीम लगातार दल से बिछड़े हाथी को वापस जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रही है. गांव वालों का कहना है कि गांव के दो युवक आसित तिग्गा और अरविंद किस्पोट्टा गांव के पास खड़े थे तभी हाथी ने उनपर हमला बोल दिया. आसित तिग्गा की मौके पर ही मौत हो गई जबकी अनिल को लोगों ने बचा लिया.

हाथी के हमले में एक की मौत, एक जख्मी: डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि हाथी ने मरियम टोला के पास हमला कर दिया. हाथी के हमले में एक की मौत हो गई जबकी एक जख्मी है. हाथी को भगाने की हम लगातार कोशिश कर रहे हैं. जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए तत्काल अंबिकापुर रेफर किया गया है. हाथी दल से बिछड़ा हुआ है लिहाजा वो ज्यादा आक्रामक है. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द हाथी को इलाके से दूर कर जंगल की ओर खदेड़ा जाए. लोगों को भी हाथी से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.

मरियम टोली के पास हाथी का हमला (ETV Bharat)

हाथी के हमले में मृतक युवक के परिजनों को तत्काल आर्थिक मदद के तौर पर 25 हजार की राशि दी गई है.: जितेंद्र उपाध्याय, डीएफओ, जशपुर

सरगुजा है हाथी प्रभावित संभाग: सरगुजा संभाग के भीतर आने वाला जशपुर जिला हाथी प्रभावित जिला रहा है. जशपुर के जंगल में बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी रहती है. झारखंड की सीमा से लगने के चलते अक्सर हाथियों का झुंड झारखंड के गुमला से होता हुआ जशपुर में प्रवेश करता है. दल से बिछड़े हुए हाथी अक्सर गांव वालों को गुस्से में आकर निशाना बनाते हैं. वन विभाग की टीम लगातार लोगों को ये निर्देश देती रहती है कि गुस्सैल हाथी से दूरी बनाकर रखें. हाथी की मौजूदगी की खबर तुरंत वन विभाग की टीम को दें.

अब छत्तीसगढ़ में तैयार किये जा रहे हैं एलिफैंट ट्रैकर, अब तक तमिलनाडु से बुलाये जाते थे एक्सपर्ट - Elephant trackers in Surguja
लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
वरुण जैन को हाथी ट्रैकिंग ऐप के लिए मिला इको वॉरियर अवॉर्ड 2024 - Varun Jain Eco Warrior Award 2024
Last Updated : Sep 26, 2024, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.