ETV Bharat / state

बिहार में फैक्ट्री को मिलने वाली बिजली महंगी! अब चुकाने होंगे इतने अधिक रुपये.. देखें लिस्ट - Electricity Expensive For Industry - ELECTRICITY EXPENSIVE FOR INDUSTRY

Electricity Expensive In Bihar: बिहार में फैक्ट्रियों को मिलने वाली बिजली का नया रेट जारी किया गया है. 3 से 150 केवी के लिए कनेक्शन का भी रेट तय किया गया है. इसका लिस्ट विभाग ने जारी कर दिया है.

बिहार में उद्योगों के लिए नई दरें तय
बिहार में उद्योगों के लिए नई दरें तय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2024, 12:33 PM IST

पटना: बिहार में बिजली महंगी होने जा रही है. उद्योगों को मिलने वाली बिजली के लिए नई दरें निर्धारित की गई है. अब उद्योग के नाम पर बिजली कनेक्शन के लिए नई दर चुकानी होगी. बिजली कंपनी ने नए दर तय कर दिए हैं. इसको लागू करने के लिए बिहार विद्युत विनियामक बोर्ड में अपील कर दी है. बोर्ड की मंजूरी मिलते ही नई दर लागू हो जाएगी.

बिहार बिजली विभाग कार्यालय
बिहार बिजली विभाग कार्यालय (ETV Bharat)

अलग-अलग रेट तयः ये दरें अगले दो साल के लिए होंगी. 3 से 150 किलोवाट तक के कनेक्शन के लिए अलग-अलग रेट तय कर दिए हैं. 3 किलोवाट के लिए के 2700 रुपये तो वहीं 45 से 150 किलोवाट का कनेक्शन लेने पर 7 हजार प्रति किलोवाट भुगतान करना होगा. अतिरिक्त बिजली उपयोग करने पर अलग से शुल्क किया जाएगा.

3 केवी के लिए 2700 रुपएः छोटे उद्यमियों को तीन किलोवाट तक कनेक्शन लेने के लिए 27 सौ रुपये देने होंगे. इसे घरेलू श्रेणी में रखा गया है. इसके तहत 500 मीटर तक कंपनी आधारभूत संरचना तैयार कर कनेक्शन देगी. सिंगल फेज में ही चार किलोवाट तक का कनेक्शन लेने पर 45 सौ रुपये देने होंगे. इसके अतिरिक्त सात किलोवाट तक का कनेक्शन लेने पर 500 रुपए प्रति किलोवाट शुल्क चुकाना होगा.

बिहार में फैक्ट्री को मिलने वाली बिजली की नई दरें
बिहार में फैक्ट्री को मिलने वाली बिजली की नई दरें (ETV Bharat)

20 से 44 केवी के लिए 9700 रुपये: पांच से 19 किलोवाट का दरः एलटी थ्री फेज में पांच से 19 किलोवाट का कनेक्शन लेने पर उद्यमियों को 9150 रुपये प्रति किलोवाट की दर से भुगतान करना होगा. जबकि एलटी थ्री फेज में 20 से 44 किलोवाट का कनेक्शन लेने पर उद्यमियों को 97 सौ रुपये प्रति किलोवाट भुगतान करना होगा. बहुत जल्ह इस रेट को लागू कर दिया जाएगा.

इन पर नहीं होगा लागूः बता दें कि यह दरें उद्योगों के लिए हैं. बड़ी ईमारतें, अपार्टमेंट, दुकान आदि के लिए लागू नहीं होंगे. सिर्फ फैक्ट्री क लिए यह दरें तय की गयी है. बिहार में तेजी से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का भी काम हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक शहरी क्षेत्र में 17.70 लाख स्मार्ट प्रीपेट मीटर लग गया है. ग्रामीण क्षेत्र में 31.15 लाख मीटर लक चुके हैं.

शिकायतों के समाधान के लिए विशेष शिविरः बिजली विभाग अब कंज्यूमर की शिकायतों का भी समाधान कर रहा है. बिजली विभाग की ओर से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को राज्य के प्रत्येक बिजली ऑफिस में विशेष शिविर लग रहा है. इसके माध्यम से शिविर में आई शिकायतें दूर की जाती है. सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक यह शिविर लगता है.

यह भी पढ़ेंः स्मार्ट मीटर के एडवांस रिचार्ज पर मिलेगा बैंकों से ज्यादा ब्याज, जानें बिहार सरकार की नई स्कीम

पटना: बिहार में बिजली महंगी होने जा रही है. उद्योगों को मिलने वाली बिजली के लिए नई दरें निर्धारित की गई है. अब उद्योग के नाम पर बिजली कनेक्शन के लिए नई दर चुकानी होगी. बिजली कंपनी ने नए दर तय कर दिए हैं. इसको लागू करने के लिए बिहार विद्युत विनियामक बोर्ड में अपील कर दी है. बोर्ड की मंजूरी मिलते ही नई दर लागू हो जाएगी.

बिहार बिजली विभाग कार्यालय
बिहार बिजली विभाग कार्यालय (ETV Bharat)

अलग-अलग रेट तयः ये दरें अगले दो साल के लिए होंगी. 3 से 150 किलोवाट तक के कनेक्शन के लिए अलग-अलग रेट तय कर दिए हैं. 3 किलोवाट के लिए के 2700 रुपये तो वहीं 45 से 150 किलोवाट का कनेक्शन लेने पर 7 हजार प्रति किलोवाट भुगतान करना होगा. अतिरिक्त बिजली उपयोग करने पर अलग से शुल्क किया जाएगा.

3 केवी के लिए 2700 रुपएः छोटे उद्यमियों को तीन किलोवाट तक कनेक्शन लेने के लिए 27 सौ रुपये देने होंगे. इसे घरेलू श्रेणी में रखा गया है. इसके तहत 500 मीटर तक कंपनी आधारभूत संरचना तैयार कर कनेक्शन देगी. सिंगल फेज में ही चार किलोवाट तक का कनेक्शन लेने पर 45 सौ रुपये देने होंगे. इसके अतिरिक्त सात किलोवाट तक का कनेक्शन लेने पर 500 रुपए प्रति किलोवाट शुल्क चुकाना होगा.

बिहार में फैक्ट्री को मिलने वाली बिजली की नई दरें
बिहार में फैक्ट्री को मिलने वाली बिजली की नई दरें (ETV Bharat)

20 से 44 केवी के लिए 9700 रुपये: पांच से 19 किलोवाट का दरः एलटी थ्री फेज में पांच से 19 किलोवाट का कनेक्शन लेने पर उद्यमियों को 9150 रुपये प्रति किलोवाट की दर से भुगतान करना होगा. जबकि एलटी थ्री फेज में 20 से 44 किलोवाट का कनेक्शन लेने पर उद्यमियों को 97 सौ रुपये प्रति किलोवाट भुगतान करना होगा. बहुत जल्ह इस रेट को लागू कर दिया जाएगा.

इन पर नहीं होगा लागूः बता दें कि यह दरें उद्योगों के लिए हैं. बड़ी ईमारतें, अपार्टमेंट, दुकान आदि के लिए लागू नहीं होंगे. सिर्फ फैक्ट्री क लिए यह दरें तय की गयी है. बिहार में तेजी से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का भी काम हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक शहरी क्षेत्र में 17.70 लाख स्मार्ट प्रीपेट मीटर लग गया है. ग्रामीण क्षेत्र में 31.15 लाख मीटर लक चुके हैं.

शिकायतों के समाधान के लिए विशेष शिविरः बिजली विभाग अब कंज्यूमर की शिकायतों का भी समाधान कर रहा है. बिजली विभाग की ओर से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को राज्य के प्रत्येक बिजली ऑफिस में विशेष शिविर लग रहा है. इसके माध्यम से शिविर में आई शिकायतें दूर की जाती है. सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक यह शिविर लगता है.

यह भी पढ़ेंः स्मार्ट मीटर के एडवांस रिचार्ज पर मिलेगा बैंकों से ज्यादा ब्याज, जानें बिहार सरकार की नई स्कीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.