चरखी दादरी: इन दिनों देशभर में भीषणा गर्मी का प्रकोप जारी है. ऐसे में बिजली कट लगने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान लोगों का सब्र जवाब देने लगा है. रविवार को बिजली नहीं आने से पेजयजल समस्या को लेकर लोगों का पारा भी हाई हो गया. परेशान स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समाधान नहीं मिल पा रहा है. जिसके बाद उन्होंने नेशनल हाईवे 334 बी पर अवरोध डालते हुए जाम कर दिया. साथ ही अल्टीमेटम दिया की समाधान नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.
बिजली-पानी की आपूर्ति न होने से लोगों में रोष: बता दें कि रविवार को अवकाश के दिन बिजली नहीं आने पर पेयजल आपूर्ति ठप्प होने से दोपहर के समय लोगों ने नेशनल हाईवे जाम किया. वाल्मीकि बस्ती समेत कई इलाकों के नागरिक तपती गर्मी के बीच रोड पर आ गए और नारनौल दिल्ली नेशनल हाईवे पर जाम कर दिया. इस दौरान नगर परिषद सफाई कर्मचारी यूनियन की पूर्व प्रधान सुनीता देवी की अगुवाई में नागरिकों ने अवरोध लगाते हुए रोड जाम कर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नेशनल हाईवे किया जाम: रोड जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई. वहीं, जनस्वास्थ्य विभाग और बिजली के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वस्त कर जाम खुलवाया. वहीं,समस्या का समाधान न होने पर लोगों ने फिर से जाम लगाने व बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें: नूंह में ट्रक में लगी आग, कैबिन जलकर राख