बाड़मेर. शहर में सोमवार को एक चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई. स्कूटी सवार ने भाग कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के बाद ब्लास्ट हो गया. दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गई.
बाड़मेर निवासी कपिल कुमार घर से इलेक्ट्रिक बाइक पर सवार होकर अपने ऑफिस जा रहे थे. घर से कुछ ही दूर इंदिरा कॉलोनी सर्किल तक पहुंचे थे कि स्कूटी में कुछ आवाज सुनाई देने लगी. वह स्कूटी को रोक कर नीचे उतरे ही थे कि उन्हें कुछ आग दिखाई दी. इस पर अचानक दूर हट गए, इतनी देर में अचानक स्कूटी में धमाके के बाद भीषण आग लग गई. देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला बन गई. स्कूटी में आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
पढ़ें: अलवर के चिकानी में इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग
इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार कपिल कुमार ने बताया कि उन्हें गाड़ी में कुछ आवाज सुनाई दी थी, इसलिए देखने के लिए स्कूटी रोक ली और नीचे उतारने के दो सेकंड बाद ही जबरदस्त तरीके से ब्लास्ट हो गया. उन्होंने बताया कि अच्छा हुआ कि समय रहते शार्ट सर्किट का मुझे पता चल गया नहीं तो मेरी जान भी जा सकती थी. उन्होंने 2022 में इस स्कूटी को खरीदा था.