पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में बुधवार को निर्वाचन विभाग के कार्यालय में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने मतदाता जागरूकता के संदेश से भरे परिवहन विभाग के 300 बसों को फ्लैग ऑफ करके रवाना किया. इस मौके पर परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, जिलाधिकारी पटना शीर्षत कपिल अशोक और कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
कितना है बिहार का मतदान प्रतिशत?: मतदाता जागरूकता के संदेश से भरे बसों को रवाना करने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि निर्वाचन विभाग का प्रयास है कि बिहार में मतदान प्रतिशत बढ़े और यह राष्ट्रीय औसत के करीब पहुंचे. राष्ट्रीय मतदान प्रतिशत लगभग 67% के करीब है जबकि बिहार में मतदान प्रतिशत 57% के करीब है. बिहार अभी भी मतदान प्रतिशत में काफी पीछे है लेकिन पिछले कुछ चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ा है.
"इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि राष्ट्रीय मतदान प्रतिशत के करीब इस बार बिहार में मतदान प्रतिशत पहुंचेगा. परिवहन विभाग के साथ मिलकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस और रेलवे के साथ मिलकर भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है और कॉलेजों में भी कार्यक्रम आयोजित करके फर्स्ट टाइम वोटर्स को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है."-एचआर श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
फर्जी खबरों पर हो रही कार्रवाई: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि चुनाव को बेहतर तरीके से संपन्न करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग का जो भी दिशा निर्देश हैं उनका पालन किया जा रहा है. फर्जी खबरों को रोकने के लिए निर्वाचन विभाग सक्रिय है और पुलिस मुख्यालय के साथ मिलकर इस पर काम कर रहा है. निर्वाचन विभाग में कंट्रोल रूम भी है जहां फैक्ट चेकिंग का काम हो रहा है और फर्जी खबरों पर नकल कसने के साथ-साथ जो लोग इसमें शामिल हैं उन पर प्रशासन के साथ मिलकर कठोर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है.