शिमला: हिमाचल में चार लोकसभा और विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज चुनावी प्रचार का शोर थम जाएगा. आज शाम 6 बजे के बाद अब कोई भी राजनीतिक दल पब्लिक मीटिंग नहीं कर सकेंगे. हिमाचल में आए राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों को भी शाम छह बजे तक प्रदेश छोड़ना होगा.
कांग्रेस और भाजपा की 3 बड़ी चुनावी रैलियां
वहीं, आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस और भाजपा की तीन बड़ी चुनावी रैलियां और रोड शो होंगे. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोलन में शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में रोड शो करेंगी. भाजपा की तरफ से केंद्रीय भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करसोग और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कुल्लू में आखिरी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
आज शाम से ड्राई डे शुरू
इसी तरह से हिमाचल में आज शाम 6 बजे से ड्राई डे रहेगा. ऐसे में अब 1 जून को मतदान खत्म नहीं होने तक शराब के ठेके बंद रहेंगे. इसी तरह से होटल रेस्टोरेंट और ढाबों में भी शराब और बीयर नहीं परोसी जा सकेगी. प्रदेश के मतगणना के दिन 4 जून को भी शराब के ठेके बंद रहेंगे. हिमाचल में चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए प्रदेशभर में धारा 144 लागू होगी. जिसके तहत एक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठे खड़े नहीं हो सकेंगे. इसकी इजाजत केवल मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में दी होगी, वह भी केवल वोटिंग के लिए लाइनों में खड़े लोगों और कानून एवं व्यवस्था में तैनात कर्मियों को होगी.
आज रवाना होंगी 1383 पोलिंग पार्टियां
हिमाचल में दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों के लिए आज 1383 पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. इसी तरह से बैजनाथ निर्वाचन क्षेत्र में स्थित अति दुर्गम क्षेत्र में स्थित बड़ा भंगाल के लिए 29 मई को पोलिंग पार्टी रवाना हो गई थी. ये मतदान केंद्र प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में स्थित है. यहां तक पहुंचने के लिए मतदान कर्मियों को सड़क मार्ग से 3 दिन लगते हैं. इस मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 65 है. वहीं, प्रदेश के 6608 मतदान केंद्रों के लिए 6608 पोलिंग पार्टियां 31 मई को रवाना होंगी. हिमाचल में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 7,992 है. इसमें 608 मतदान केंद्र उन छह विधानसभा क्षेत्रों में स्थित हैं, जहां पर 6 सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. मतदान की प्रक्रिया को निपटाने के लिए 55 हजार के करीब अधिकारी और कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
हिमाचल में 62 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
हिमाचल में चार संसदीय सीटों और विधानसभा के छह सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में 62 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. इसमें प्रदेश की चार संसदीय सीटों में 37 उम्मीदवारों के बीच चुनावी रण होगा. वहीं विधानसभा की 6 सीटों में होने वाले उपचुनाव में 25 प्रत्याशियों के बीच चुनावी घमासान होने वाला है. नामांकन वापसी का आखिरी दिन लोकसभा के लिए 3 और विधानसभा उपचुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया था. ऐसे में अब कांगड़ा संसदीय सीट पर 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है. ऐसे में अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र 12 उम्मीदवारों के बीच चुनावी रण होगा. मंडी संसदीय सीट पर 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. वहीं, शिमला संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 5 प्रत्याशियों के बीच में चुनावी मुकाबला होगा.
अब तक 41,252 मतदाता डाल चुके हैं वोट
हिमाचल में चारों संसदीय क्षेत्रों में 28 मई तक 12डी प्रपत्रों के माध्यम से प्राप्त कुल 44,562 आवेदनों में से 41,252 मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं. वहीं, 6 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के लिए अब तक 12डी प्रपत्रों के माध्यम से कुल 3651 आवेदनों में से 3380 डाक मतपत्र विभाग को प्राप्त हुए हैं. चारों संसदीय क्षेत्रों में अब तक 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 31,122 मतदाताओं ने प्रपत्र 12डी के माध्यम से आवेदन किया था, जिनमें से 29,619 मतदाताओं ने घर से अपना वोट किया है. इसी प्रकार दिव्यांग वोटरों से प्रपत्र 12डी के माध्यम से 11,007 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 10,526 ने डाक मतपत्र से अपना वोट डाला.
इसके अलावा मतदान के दिन 2433 अनिवार्य सेवाओं पर तैनात कर्मियों में से 1107 ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीवीसी) में अपना वोट डाला. वहीं, छह विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 2747 मतदाताओं ने प्रपत्र 12डी के माध्यम से आवेदन किया था, जिनमें से 2575 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से वोट किया है. इसी प्रकार दिव्यांगजन मतदाताओं से प्रपत्र 12डी के माध्यम से 820 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 772 ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट डाला. इसके अलावा मतदान दिवस के दिन 84 अनिवार्य सेवाओं पर तैनात कर्मियों में से 33 ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पीवीसी में अपना वोट डाला है.
"30 मई को शाम छह बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. इसके बाद किसी भी राजनीतिक दल को पब्लिक मीटिंग करने इजाजत नहीं होगी. मतदान केंद्रों के लिए आज 1383 पोलिंग पार्टी और 6608 पोलिंग पार्टी 31 मई को रवाना होंगी." - मनीष गर्ग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी
ये भी पढे़ं: वोटिंग के दिन देनी होगी वेतन सहित छुट्टी, नहीं तो निर्वाचन आयोग करेगा जुर्माना