ETV Bharat / state

नोएडा के महागुन सोसायटी में 18वीं मंजिल से गिरी बुजुर्ग महिला, मौत - elderly woman falls from 18th floor

नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में 18वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. मृतका की उम्र 76 वर्षीय थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र का है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 9, 2024, 9:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-78 स्थित महागुन सोसायटी में रहने वाली 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला की 18वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं बुजुर्ग महिला की ऊपर से नीचे गिरने को लेकर सोसायटी में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. मौके पर सेंकड़ों की संख्या मे लोग जमा हो गए. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसीपी 3 शैव्या गोयल ने बताया कि सोसाइटी की 18वीं मंजिल पर 76 साल की बुजुर्ग महिला अपने परिवार के साथ रह रही थीं. महिला की पति का पूर्व में देहांत हो चुका है. वह कई तरह की मानसिक परेशानियों से जूझ रही थीं. शनिवार को वह 18वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी में घूम रही थीं. इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गईं. सिक्योरिटी गार्ड ने किसी के गिरने की आवाज सुनी तो वह भागकर मौके पर पहुंच गया. वहां पर बुजुर्ग महिला लहूलुहान अवस्था में पड़ी थीं. सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना बुजुर्ग महिला की बेटी को दी. बेटी ने सोसायटी के अन्य लोगों की मदद से नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें : नोएडा साउथ इंडियन बैंक में हुई थी 28.07 करोड़ का ठगी, क्राइम ब्रांच ने किया चार करोड़ फ्रीज

एसीपी ने बताया कि परिजनों ने थाने में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं दिया है. अगर शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. महिला फ्लैट की बालकनी से कैसे गिरी, इस जानकारी के लिए पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार, कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-78 स्थित महागुन सोसायटी में रहने वाली 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला की 18वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं बुजुर्ग महिला की ऊपर से नीचे गिरने को लेकर सोसायटी में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. मौके पर सेंकड़ों की संख्या मे लोग जमा हो गए. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसीपी 3 शैव्या गोयल ने बताया कि सोसाइटी की 18वीं मंजिल पर 76 साल की बुजुर्ग महिला अपने परिवार के साथ रह रही थीं. महिला की पति का पूर्व में देहांत हो चुका है. वह कई तरह की मानसिक परेशानियों से जूझ रही थीं. शनिवार को वह 18वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी में घूम रही थीं. इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गईं. सिक्योरिटी गार्ड ने किसी के गिरने की आवाज सुनी तो वह भागकर मौके पर पहुंच गया. वहां पर बुजुर्ग महिला लहूलुहान अवस्था में पड़ी थीं. सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना बुजुर्ग महिला की बेटी को दी. बेटी ने सोसायटी के अन्य लोगों की मदद से नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें : नोएडा साउथ इंडियन बैंक में हुई थी 28.07 करोड़ का ठगी, क्राइम ब्रांच ने किया चार करोड़ फ्रीज

एसीपी ने बताया कि परिजनों ने थाने में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं दिया है. अगर शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. महिला फ्लैट की बालकनी से कैसे गिरी, इस जानकारी के लिए पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार, कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.