हमीरपुर: कुरारा पुलिस द्वारा बेटे को गिरफ्तार किए जाने से आहत एक वृद्धा ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय में खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद महिला सिपाहियों ने उसे पकड़कर सीओ कार्यालय में बैठाया. बाद में कुरारा पुलिस के साथ वृद्धा को भेज उसके बेटे को छोड़ दिया गया. इसके बाद दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है.
कुरारा थानाक्षेत्र के खरौंज गांव निवासी वृद्धा हसीना पत्नी बाबू हसन एसपी कार्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंची. उसने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया. जैसे ही उसने खुदपर पेट्रोल छिड़का, वहां मौजूद महिला सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया और वह उसे सीओ कार्यालय के अंदर ले गई. महिला ने एसपी के नाम दिए शिकायती पत्र में बताया, कि गुरुवार रात वह अपने बच्चों और बहू के साथ छत पर सो रही थी. रात में करीब दो बजे कुरारा पुलिस घर पर आई. उनके साथ गांव के कुछ लोग भी मौजूद थे. सभी अंदर घुसकर छत पर चढ़ आए और परिजनों को अकारण गाली गलौज करने लगे. साथ ही उसके बेटे नाजिम को जबरन पकड़कर मारपीट करते हुए उन्होंने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया. वृद्धा ने आशंका जताई, कि पुलिस उसके बेटे को किसी झूठे मुकदमें में फंसा सकती है.
इसे भी पढ़े-गैंग रेप पीड़िता ने डीएम ऑफिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, अस्पताल में भर्ती
इस मामले में सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद है. इसमें एक पक्ष ने नाजिम के खिलाफ तहरीर दी थी. जिस पर पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले आई थी. जिसे छुड़ाने के लिए महिला द्वारा दबाव बनाया गया. इस मामले में दोनो पक्षों ने समझौता कर लिया है. उसके बेटे को विवाद न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. महिला भी अपने घर चली गई है.
यह भी पढ़े-बड़े भाई ने आईजी आवास के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास, कहा- छोटा भाई मारता है, पुलिस कुछ करती नहीं