जींद: जिले के रामनगर में बीती रात वृद्ध दंपती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी अस्थमा से पीड़ित थे. दवा के धोखे में उन्होने कोई जहरीला पदार्थ पी लिया. शहर थाना पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई कर मृतक दंपत्ति के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
जींद के रामनगर का रहने वाले निवासी ब्रह्मदत्त (62), उसकी पत्नी सरोजबाला (58) ने बीती रात अपने कमरे में कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया. तबीयत बिगड़ने पर दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां पर दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.
मृतक दंपत्ति के परिजनों ने बताया कि ब्रह्मदत्त आर्मी से रिटायर था. ब्रह्मदत्त अस्थमा की बीमारी से पीड़ित थे. ब्रह्मदत्त की पत्नी आशा भी बीमार चल रही थी. बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात को दोनों ने दवा के धोखे में वहां रखा कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया. जिसमें दोनों की मौत हो गई. शहर थाना पुलिस ने मृतक दंपत्ति के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
जींद के शहर थाना के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि दंपत्ति बीमार था. परिजनों ने दवा के धोखे में जहरीला पदार्थ निगलनने की बात बताई है. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौप दिया गया है. फिलहाल पुलिस मौत की जांच कर रही है. पुलिस मौत के पीछे के सही कारण की जानकारी जुटा रही है.
ये भी पढ़ें- जींद ट्रेन हादसे में महिला और 10 साल की बच्ची की मौत, शवों की शिनाख्त में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें- जींद में सीवर के मेन होल में डूबने से 3 साल के बच्चे की मौत, खेलते समय हुआ हादसा