बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी को उतारा मौत के घाट, दोनों की लव मैरिज से था नाराज - younger brother wife murderd - YOUNGER BROTHER WIFE MURDERD
फिरोजाबाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पति और बेटा जब पत्नी का बचाव करने आया, तो उनकी भी पिटाई कर दी. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आरोपी दोनों की लव मैरिज से नाराज था.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 31, 2024, 2:00 PM IST
फिरोजाबाद: जिले में एक सख्श ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर छोटे भाई की पत्नी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. महिला के पति और बेटे की भी जमकर पिटाई की, जिससे उनकी भी हालत गंभीर है. घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.मृतका,पहले आरोपी के साले की पत्नी थी. जिसने आरोपी के भाई से प्रेम विवाह किया था. इसी वजह से नाराज आरोपियों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस के मुताबिक घटना टूंडला थाना क्षेत्र के कुतबपुर जारखी गांव की है.यहां रहने वाले भानु प्रताप पुत्र मुन्नालाल उनकी पत्नी रेनू और बेटा यश जब घर पर सो रहे थे, तभी भानु के भाई केशव ने अपने अन्य सहयोगियों की मदद से तीनों को इस कदर पीटा की रेनू की मौत हो गयी. हमले में भानू और उनके बेटे की भी हालत चिंताजनक बनी है.
इसे भी पढ़े-शादी के महज 15 दिन बाद ही उठी दुल्हन की अर्थी, ससुराल वालों ने की नवविवाहिता की हत्या
भानु अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिल्ली में रहते थे. जो बीते 10-12 दिन पहले ही गांव आये थे.घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा थाना पुलिस को दी गयी.जानकारी मिलने के बाद पुलिस के अलावा उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घायलों को भी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया, कि चार साल पहले भानू ने अपने भाई केशव के साले की पत्नी से चार साल पहले प्रेम विवाह किया था. तभी से यह लोग दिल्ली रह रहे थे. इसी बात की को लेकर दोनों भाइयों के बीच रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश में केशव आदि ने भानु की पत्नी रेनू की पीट-पीट कर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है. साथ ही आरोपियों की तलाश भी की जा रही है.