ETV Bharat / state

VIDEO: सहारनपुर में बड़े भाई ने छोटे भाई को ट्रैक्टर से कुचला, पत्नी बचाने आई तो पीटा - Younger brother crushed by tractor - YOUNGER BROTHER CRUSHED BY TRACTOR

सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के तिवाया गांव में दो भाइयों के (Younger brother crushed by tractor) बीच जमीन विवाद चल रह था. इसको लेकर एक भाई ने गुस्से में आकर छोटे भाई के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 12:54 PM IST

सीसीटीवी फुटेज

सहारनपुर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव तिवाया में जमीन विवाद के चलते बड़े भाई पर छोटे भाई पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. साथ ही उसकी पत्नी के साथ मारपीट भी की. हमले में पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाई मौके से फरार हो गया. आनन फानन में ग्रामीणों ने पति पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. परिजनों ने आरोपी भाई के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, गांव तिवाया निवासी रामकुमार और ओमकुमार के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. जिसके चलते दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद बड़े भाई रामकुमार ने गुस्से में आकर अपने छोटे भाई ओमकुमार के ऊपर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिससे ओमकुमार (65 वर्षीय) गंभीर रूप से घायल हो गया. यह सब देखकर ओमकुमार की पत्नी ने उसे बचाने की कोशिश की तो रामकुमार ने पत्नी पवित्रा पर भी हमला कर दिया. जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल ओमकुमार और उनकी पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. ओमकुमार के बेटे अमित ने थाना गागलहेड़ी मे अपने ताऊ रामकुमार के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. बेटे अमित ने बताया कि गुरुवार की शाम उसके पिता ओम कुमार अपने घर में कुछ काम कर रहे थे. इसी दौरान पीछे से उसके ताऊ रामकुमार ने ट्रैक्टर लेकर उसके ऊपर चढ़ा दिया. रामकुमार ने ट्रैक्टर को आगे पीछे कर ओमकुमार को कुचलने का प्रयास किया. सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है. हमले के बाद उसे मरने की अवस्था में छोड़ दिया. उसकी ताई ने मां पवित्रा के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गई.


एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि दोनों भाइयों में जमीन विवाद चल रहा है. जिसको लेकर एक भाई ने दूसरे पर ट्रैक्टर चढ़ा कर मारने का प्रयास किया है. घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस के परिजनों की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने दो मासूमों को कुचला, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक - Tragic Accident In Bareily

यह भी पढ़ें : खेत में मीट बना रहे मजदूरों पर चढ़ा ट्रैक्टर, 3 की मौत, नशे में धुत किसान ने कर दिया था स्टार्ट - Fatehpur News

सीसीटीवी फुटेज

सहारनपुर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव तिवाया में जमीन विवाद के चलते बड़े भाई पर छोटे भाई पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. साथ ही उसकी पत्नी के साथ मारपीट भी की. हमले में पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाई मौके से फरार हो गया. आनन फानन में ग्रामीणों ने पति पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. परिजनों ने आरोपी भाई के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, गांव तिवाया निवासी रामकुमार और ओमकुमार के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. जिसके चलते दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद बड़े भाई रामकुमार ने गुस्से में आकर अपने छोटे भाई ओमकुमार के ऊपर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिससे ओमकुमार (65 वर्षीय) गंभीर रूप से घायल हो गया. यह सब देखकर ओमकुमार की पत्नी ने उसे बचाने की कोशिश की तो रामकुमार ने पत्नी पवित्रा पर भी हमला कर दिया. जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल ओमकुमार और उनकी पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. ओमकुमार के बेटे अमित ने थाना गागलहेड़ी मे अपने ताऊ रामकुमार के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. बेटे अमित ने बताया कि गुरुवार की शाम उसके पिता ओम कुमार अपने घर में कुछ काम कर रहे थे. इसी दौरान पीछे से उसके ताऊ रामकुमार ने ट्रैक्टर लेकर उसके ऊपर चढ़ा दिया. रामकुमार ने ट्रैक्टर को आगे पीछे कर ओमकुमार को कुचलने का प्रयास किया. सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है. हमले के बाद उसे मरने की अवस्था में छोड़ दिया. उसकी ताई ने मां पवित्रा के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गई.


एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि दोनों भाइयों में जमीन विवाद चल रहा है. जिसको लेकर एक भाई ने दूसरे पर ट्रैक्टर चढ़ा कर मारने का प्रयास किया है. घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस के परिजनों की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने दो मासूमों को कुचला, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक - Tragic Accident In Bareily

यह भी पढ़ें : खेत में मीट बना रहे मजदूरों पर चढ़ा ट्रैक्टर, 3 की मौत, नशे में धुत किसान ने कर दिया था स्टार्ट - Fatehpur News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.