सुल्तानपुर/शाहजहांपुर/फतेहपुर : यूपी को सुल्तानपुर और शाहजहांपुर में शुक्रवार को भीषण दुर्घटनाएं हुईं. दुखद हादसे में रिटायर्ड दारोग समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. सुल्तानपुर लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर स्कार्पियो ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. इससे ई-रिक्शा पर सवार एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई. चालक और एक अन्य ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. वहीं शाहजहांपुर में गैस टैंकर और कार की भिड़ंत में एक रिटायर्ड दारोगा समेत दो लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं फतेहपुर में ब्रेजा कार दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की जान चली गई.
पहली घटना में लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के डकाही बाईपास पर शुक्रवार सुबह 9:30 बजे के आसपास एक ई-रिक्शा सवारी लेकर जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर को तोड़ते हुई विपरीत लेन में आ गई. इसी दौरान सवारियां लेकर जा रहा ई-रिक्शा चपेट में आ गया. इससे ई-रिक्शा सवार अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और ई-रिक्शा चालक और एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ पहुंचाया, जहां से उन्हे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां दोनों की मौत हो गई.
सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने बताया कि अधेड़ की पहचान कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के वजूपुर पखरौली निवासी गुरुदीन निषाद (55) पुत्र बहादुर के रूप में हुई है. एसएचओ लंभुआ अखंडदेव मिश्रा के मुताबिक ई-रिक्शा चालक राजेश (40) निवासी वंशी ढाकापुर कोतवाली चांदा और एक 62 वर्षीय अज्ञात की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
शाहजहांपुर में कार और गैस टैंकर भिड़े : शाहजहांपुर में थाना कांट क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर जमुनिया गांव के पास कार और गैस टैंकर में भिड़ंत में रिटायर्ड दारोगा समेत दो लोगों की मौत हो गई और रामपाल की दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. रामपाल बेटियों के साथ शाहजहांपुर जा रहे थे.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना का कहना है कि रिटायर्ड पुलिसकर्मी रामपाल श्रीवास्तव अपने बेटी को कार से दवाई दिलाने शाहजहांपुर आ रहे थे. थाना कांट क्षेत्र के जलालाबाद मार्ग पर जमुनिया गांव के पास कार की टेंकर से टक्कर हो गई थी. इसमें कार चालक सौरभ पाल (32) और रिटायर्ड पुलिसकर्मी रामपाल (62) की मौके पर ही मौत हो गई थी. रामपाल की दो पुत्रियां मलिका और मोनिका गंभीर रूप से घायल हैं. उनका मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा है.
फतेहपुर में बेकाबू कार खंदक में पलटी, तीन की मौत: फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र के ब्राह्मणपुर मोड़ पर तेज रफ्तार ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर लगभग 20 फिट गहरे खंदक में पलट गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों लोग पंजाब प्रांत के अमृतसर रहने वाले थे और वे कोलकाता जा रहे थे.
थरियांव थाने के अपराध निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि कार सवार व्यक्तियों की पहचान जसवीर सिंह (50), हरचरन प्रीत (32) तथा गुरप्रीत सिंह (30) निवासीगण मतेवाड़ा, थाना सुल्तानगढ़ जनपद अमृतसर के रूप में हुई है. कार सवार कोलकता पश्चिम बंगाल जा रहे थे. दिवंगत के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. पुलिस उपाधीक्षक खागा बृजमोहन राय ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से लग रहा है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में बोलेरो पलटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल, चालक फरार