ETV Bharat / state

शहीदों के नाम पर होंगे देवप्रयाग और कीर्तिनगर के आठ मोटर मार्ग, सीएम की घोषणा पर शासनादेश जारी - Motor roads named after martyrs - MOTOR ROADS NAMED AFTER MARTYRS

Motor roads named after martyrs in Uttarakhand उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक ओर देश का पहला सैन्य धाम बन रहा है, तो वहीं राज्य में शहीदों के नाम पर मोटर मार्गों के नाम भी रखे जा रहे हैं. देवप्रयाग और कीर्तिनगर की 8 सड़कों के नाम देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के नाम पर रखे जाने का शासनादेश जारी हो गया है.

MOTOR ROADS NAMED AFTER MARTYRS
श्रीनगर समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 25, 2024, 11:34 AM IST

श्रीनगर: देवप्रयाग एवं कीर्तिनगर के आठ मोटर मार्ग बलिदानियों के नाम पर रखे जाएंगे. देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अलग अलग स्थानों पर देश रक्षा के लिए बलिदान हुए सेना के जवानों के नाम पर मार्गों का नाम रखे जाने की शासन स्तर से स्वीकृति मिली है.

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के आधार पर सात किमी लंबाई के माल्डा-पंडुला-श्रीकोट से पौड़ीखाल मोटर मार्ग का नाम शहीद रतन सिंह डोडियाल के नाम पर रखा जाएगा. बागवान से जामणीखाल मोटर के किमी दो से छह किमी लंबाई के दंदेली भण्डोली मोटर मार्ग का नाम शहीद जीत सिंह लिंगवाल के नाम पर होगा.

7 किमी लंबाई के रौड़धार से पौड़ीखाल जाखणीधार मोटर मार्ग का नाम शहीद दीवान सिंह बागड़ी के नाम पर होगा. उन्होंने बताया कि 11.55 किमी लंबे डांडा भैंसकोट मोटर मार्ग का सेंटुली डोभ होते हुए ललूड़ीखाल तक का नाम शहीद दयाल सिंह के नाम पर होगा. 18.63 लंबाई के मूल्यागांव-पलेठी मोटर मार्ग एवं हिंडोलाखाल कोटी पलेठी मोटर मार्ग का नाम शहीद दीप चंद को नाम पर होगा. गजा मोटर मार्ग के किमी दो से कर्णादेवी मंदिर से धौडोकीधार-रूणेसारी बदरगांव पुरूथधार मोटर मार्ग का नाम शहीद शैलान सिंह होगा.

इसके अलावा कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत 5 किमी लंबाई के थाती डागर दोफिन नामे तोक से नौकुचढीग-सुरियो-पौण-जितुधार- नौलीपानी मोटर मार्ग का नाम शहीद कृपाल सिंह के नाम पर रखा जाएगा. 4 किमी लंबाई के थाती डागर से रैतासी मोटर मार्ग का नाम शहीद जगत सिंह मोटर मार्ग होगा. उन्होंने कहा कि इन आठों मोटर मार्गों का नामकरण बलिदानियों के नाम पर करने का शासनादेश जारी हो गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बन रहे देश के पहले सैन्य धाम का निर्माण लगभग पूरा, देखिए फर्स्ट लुक

श्रीनगर: देवप्रयाग एवं कीर्तिनगर के आठ मोटर मार्ग बलिदानियों के नाम पर रखे जाएंगे. देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अलग अलग स्थानों पर देश रक्षा के लिए बलिदान हुए सेना के जवानों के नाम पर मार्गों का नाम रखे जाने की शासन स्तर से स्वीकृति मिली है.

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के आधार पर सात किमी लंबाई के माल्डा-पंडुला-श्रीकोट से पौड़ीखाल मोटर मार्ग का नाम शहीद रतन सिंह डोडियाल के नाम पर रखा जाएगा. बागवान से जामणीखाल मोटर के किमी दो से छह किमी लंबाई के दंदेली भण्डोली मोटर मार्ग का नाम शहीद जीत सिंह लिंगवाल के नाम पर होगा.

7 किमी लंबाई के रौड़धार से पौड़ीखाल जाखणीधार मोटर मार्ग का नाम शहीद दीवान सिंह बागड़ी के नाम पर होगा. उन्होंने बताया कि 11.55 किमी लंबे डांडा भैंसकोट मोटर मार्ग का सेंटुली डोभ होते हुए ललूड़ीखाल तक का नाम शहीद दयाल सिंह के नाम पर होगा. 18.63 लंबाई के मूल्यागांव-पलेठी मोटर मार्ग एवं हिंडोलाखाल कोटी पलेठी मोटर मार्ग का नाम शहीद दीप चंद को नाम पर होगा. गजा मोटर मार्ग के किमी दो से कर्णादेवी मंदिर से धौडोकीधार-रूणेसारी बदरगांव पुरूथधार मोटर मार्ग का नाम शहीद शैलान सिंह होगा.

इसके अलावा कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत 5 किमी लंबाई के थाती डागर दोफिन नामे तोक से नौकुचढीग-सुरियो-पौण-जितुधार- नौलीपानी मोटर मार्ग का नाम शहीद कृपाल सिंह के नाम पर रखा जाएगा. 4 किमी लंबाई के थाती डागर से रैतासी मोटर मार्ग का नाम शहीद जगत सिंह मोटर मार्ग होगा. उन्होंने कहा कि इन आठों मोटर मार्गों का नामकरण बलिदानियों के नाम पर करने का शासनादेश जारी हो गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बन रहे देश के पहले सैन्य धाम का निर्माण लगभग पूरा, देखिए फर्स्ट लुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.