ETV Bharat / state

कैमूर में धूमधाम से मनी ईद, नमाजियों ने लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने का किया वादा - Eid In Kaimur

Eid In Kaimur: कैमूर में गुरुवार को मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. इस दौरान नमाजियों द्वारा गले मिलकर ईद की बधाई दी गई. वहीं, बधाई के बाद सभी ने लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने और मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही.

Eid In Kaimur
कैमूर में धूमधाम से मनी ईद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 11, 2024, 5:15 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर में एक महीने के रोजा के बाद गुरुवार को भभुआ मोहनिया सहित सभी जगहों पर ईद की नमाज अदा की गई, जिसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई भी दी गई. वहीं, नमाज अदा करने के बाद नमाजियों द्वारा देश में अमन, चैन, सुख और समृद्धि के लिए दुवाएं मांगी गई.

देश की हिफाजत के लिए मांगी दुआ: वहीं, इस दौरान लोकसभा चुनाव में सभी को मतदान के दिन बढ़-चढ़कर भाग लेने का संदेश पूरे आवाम को देने का काम किया है. इस संबंध में मोहनिया के रहने वाले नमाजी खुर्शीद अकरम उर्फ असलम ने बताया कि आज ईद के मौके पर सभी ने भारत मुल्क के हिफाजत के लिए भी दुवाएं मांगी गई है.

ईदगाह में नमाज़ पढ़ने पहुंचे सभी: उन्होंने कहा कि ईद एक बहुत बड़ा त्योहार है जिसमें कोई अमीर गरीब नहीं होता. सभी मस्जिद आकर एक जगह ईदगाह में नमाज़ पढ़ते है. यहां सभी लोग लोग एक साथ ईद का नमाज पढ़ने के बाद सभी को बधाई देते हैं. इसके साथ ही ईद के मौके पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा भी ईद की बधाई दी जाती है, जो देखकर एक भाईचारा महसूस होता है.

"ईद की तरह ही लोकसभा चुनाव भी एक महापर्व है, जिसे हम सब को मील जुल कर मनाना है. ताकी हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें और हमारा लोकतंत्र मजबूत हो सकें. इसलिए इस बार हमलोग भाईचारे के साथ बढ़ चढ़कर मतदान करने जाएंगे और विकास के मुद्दे पर अपने मन अनुसार जनप्रतिनिधि का चुनाव कर पार्लियामेंट भेजेंगे ताकि हमारे देश का विकास हो सकें." - साबिर, नमाजी

हर जगह पुलिस और मैजिस्ट्रेट तैनात: वहीं, एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी जगहों पर हम लोगों ने निरीक्षण कर लिया है. हर जगह पुलिस और मैजिस्ट्रेट उपस्थित पाए गए है. शांति पूर्ण तरीके से सभी लोग नमाज़ अदा कर अपने घरों को जा रहे हैं. लोगों से अपील है कि इसी तरह 1 जून को मतदान जरूर करने आए. हमारा नारा है को पहले जलपान फिर मतदान.

इसे भी पढ़े- ईद मुबारक, पटना सहित कई शहरों में अदा की गई नमाज, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाइयां - Eid Ul Fitr Celebration

कैमूर: बिहार के कैमूर में एक महीने के रोजा के बाद गुरुवार को भभुआ मोहनिया सहित सभी जगहों पर ईद की नमाज अदा की गई, जिसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई भी दी गई. वहीं, नमाज अदा करने के बाद नमाजियों द्वारा देश में अमन, चैन, सुख और समृद्धि के लिए दुवाएं मांगी गई.

देश की हिफाजत के लिए मांगी दुआ: वहीं, इस दौरान लोकसभा चुनाव में सभी को मतदान के दिन बढ़-चढ़कर भाग लेने का संदेश पूरे आवाम को देने का काम किया है. इस संबंध में मोहनिया के रहने वाले नमाजी खुर्शीद अकरम उर्फ असलम ने बताया कि आज ईद के मौके पर सभी ने भारत मुल्क के हिफाजत के लिए भी दुवाएं मांगी गई है.

ईदगाह में नमाज़ पढ़ने पहुंचे सभी: उन्होंने कहा कि ईद एक बहुत बड़ा त्योहार है जिसमें कोई अमीर गरीब नहीं होता. सभी मस्जिद आकर एक जगह ईदगाह में नमाज़ पढ़ते है. यहां सभी लोग लोग एक साथ ईद का नमाज पढ़ने के बाद सभी को बधाई देते हैं. इसके साथ ही ईद के मौके पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा भी ईद की बधाई दी जाती है, जो देखकर एक भाईचारा महसूस होता है.

"ईद की तरह ही लोकसभा चुनाव भी एक महापर्व है, जिसे हम सब को मील जुल कर मनाना है. ताकी हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें और हमारा लोकतंत्र मजबूत हो सकें. इसलिए इस बार हमलोग भाईचारे के साथ बढ़ चढ़कर मतदान करने जाएंगे और विकास के मुद्दे पर अपने मन अनुसार जनप्रतिनिधि का चुनाव कर पार्लियामेंट भेजेंगे ताकि हमारे देश का विकास हो सकें." - साबिर, नमाजी

हर जगह पुलिस और मैजिस्ट्रेट तैनात: वहीं, एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी जगहों पर हम लोगों ने निरीक्षण कर लिया है. हर जगह पुलिस और मैजिस्ट्रेट उपस्थित पाए गए है. शांति पूर्ण तरीके से सभी लोग नमाज़ अदा कर अपने घरों को जा रहे हैं. लोगों से अपील है कि इसी तरह 1 जून को मतदान जरूर करने आए. हमारा नारा है को पहले जलपान फिर मतदान.

इसे भी पढ़े- ईद मुबारक, पटना सहित कई शहरों में अदा की गई नमाज, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाइयां - Eid Ul Fitr Celebration

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.