ETV Bharat / state

पेपर लीक माफिया यूनिक भांभू की प्रॉपर्टी पर SOG की नजर, चूरू में मकान पर चल चुका है बुलडोजर - SI PAPER LEAK CASE

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 12:59 PM IST

राजस्थान लोकसेवा आयोग की एसआई भर्ती सहित कई अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में फरार चल रहे यूनिक भांभू उर्फ पंकज की करीब डेढ़ करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी पर एसओजी की नजर है. तीन शहरों में उसकी प्रॉपर्टी जब्त करने की कवायद एसओजी ने शुरू कर दी है.

पेपर लीक माफिया यूनिक भांभू की प्रॉपर्टी पर SOG की नजर
पेपर लीक माफिया यूनिक भांभू की प्रॉपर्टी पर SOG की नजर (फाइल फोटो)

जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की उप निरीक्षक भर्ती सहित कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक का आरोपी यूनिक भांभू उर्फ पंकज विदेश में फरारी काट रहा है. इस बीच उसकी तीन शहरों में स्थित प्रॉपर्टी पर एसओजी की टेढ़ी नजर है. इस संपत्तियों को जब्त करने की एसओजी ने कवायद शुरू कर दी है. तीन शहरों में उसकी करीब डेढ़ करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी बताई जा रही है. यूनिक भांभू के चूरू स्थित मकान पर पिछले दिनों बुलडोजर चलाया गया था. अब अन्य शहरों में उसकी संपत्तियों पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है.

एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, पेपर लीक के आरोपी यूनिक भांभू के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी करवाया गया है. वारंट जारी होने के बाद भी वह पूछताछ के लिए एसओजी के समक्ष उपस्थित नहीं होता है तो उसके खिलाफ वारंट निष्पादित मानते हुए उसकी चल-अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई शुरू की जा सकती है.

पढ़ें: पेपर लीक को रोकने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड लेगा इस तकनीक का सहारा, नहीं चलेगी अब होशियारी!

एसओजी ने शिकंजा कसा तो भागा दुबई : एसओजी ने जेईएन भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में दूसरे आरोपियों पर शिकंजा कसा तो इसकी भनक यूनिक भांभू को लग गई थी. इसके बाद वह दुबई भाग गया. बाद में एसओजी की जांच में सामने आया कि यूनिक भांभू ने ही जयपुर की एक स्कूल से एसआई भर्ती का पेपर चोरी कर वाट्सएप के जरिए पेपर लीक माफिया जगदीश विश्नोई को भेजा था.

भाई को एसआई, पत्नी को बनाया टीचर : एसओजी की अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि यूनिक भांभू पेपर लीक करने वाले जगदीश विश्नोई की गैंग से जुड़ा था. उसने अपने 30 से ज्यादा रिश्तेदारों और दोस्तों की पेपर लीक कर नौकरी लगवाई है. एसआई भर्ती-2021 में उसने अपने भाई को भी पेपर दिया और वह परीक्षा पास कर एसआई बन गया. उसने पत्नी की भी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नौकरी लगवाई है. उसके दुबई भागने के बाद एसओजी ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी करवाया है.

वनपाल की ट्रेनिंग ले रहा था यूनिक : एसओजी की पड़ताल में सामने आया है कि यूनिक भांभू जगदीश ज्याणी के पेपर लीक गिरोह से जुड़ा था. उसने एसआई भर्ती परीक्षा का पर्चा जयपुर की रवींद्र बाल भारती स्कूल में बने परीक्षा केंद्र से चुराकर लीक किया था. वह वन विभाग में वनपाल के पद पर चयनित होने के बाद ट्रेनिंग ले रहा था. एसआई के अलावा अन्य भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक में भी उसकी लिप्तता सामने आई है. खुलासा होने पर एसओजी के हाथ आने से पहले ही वह विदेश भाग गया. इस पर एसओजी ने एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया है.

जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की उप निरीक्षक भर्ती सहित कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक का आरोपी यूनिक भांभू उर्फ पंकज विदेश में फरारी काट रहा है. इस बीच उसकी तीन शहरों में स्थित प्रॉपर्टी पर एसओजी की टेढ़ी नजर है. इस संपत्तियों को जब्त करने की एसओजी ने कवायद शुरू कर दी है. तीन शहरों में उसकी करीब डेढ़ करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी बताई जा रही है. यूनिक भांभू के चूरू स्थित मकान पर पिछले दिनों बुलडोजर चलाया गया था. अब अन्य शहरों में उसकी संपत्तियों पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है.

एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, पेपर लीक के आरोपी यूनिक भांभू के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी करवाया गया है. वारंट जारी होने के बाद भी वह पूछताछ के लिए एसओजी के समक्ष उपस्थित नहीं होता है तो उसके खिलाफ वारंट निष्पादित मानते हुए उसकी चल-अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई शुरू की जा सकती है.

पढ़ें: पेपर लीक को रोकने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड लेगा इस तकनीक का सहारा, नहीं चलेगी अब होशियारी!

एसओजी ने शिकंजा कसा तो भागा दुबई : एसओजी ने जेईएन भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में दूसरे आरोपियों पर शिकंजा कसा तो इसकी भनक यूनिक भांभू को लग गई थी. इसके बाद वह दुबई भाग गया. बाद में एसओजी की जांच में सामने आया कि यूनिक भांभू ने ही जयपुर की एक स्कूल से एसआई भर्ती का पेपर चोरी कर वाट्सएप के जरिए पेपर लीक माफिया जगदीश विश्नोई को भेजा था.

भाई को एसआई, पत्नी को बनाया टीचर : एसओजी की अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि यूनिक भांभू पेपर लीक करने वाले जगदीश विश्नोई की गैंग से जुड़ा था. उसने अपने 30 से ज्यादा रिश्तेदारों और दोस्तों की पेपर लीक कर नौकरी लगवाई है. एसआई भर्ती-2021 में उसने अपने भाई को भी पेपर दिया और वह परीक्षा पास कर एसआई बन गया. उसने पत्नी की भी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नौकरी लगवाई है. उसके दुबई भागने के बाद एसओजी ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी करवाया है.

वनपाल की ट्रेनिंग ले रहा था यूनिक : एसओजी की पड़ताल में सामने आया है कि यूनिक भांभू जगदीश ज्याणी के पेपर लीक गिरोह से जुड़ा था. उसने एसआई भर्ती परीक्षा का पर्चा जयपुर की रवींद्र बाल भारती स्कूल में बने परीक्षा केंद्र से चुराकर लीक किया था. वह वन विभाग में वनपाल के पद पर चयनित होने के बाद ट्रेनिंग ले रहा था. एसआई के अलावा अन्य भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक में भी उसकी लिप्तता सामने आई है. खुलासा होने पर एसओजी के हाथ आने से पहले ही वह विदेश भाग गया. इस पर एसओजी ने एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.