ETV Bharat / state

मदन दिलावर ने डोटासरा को बताया रावण, कहा - लोकसभा चुनाव में 4-5 सीट क्या जीते, आ गया अहंकार - Rajasthan Politics - RAJASTHAN POLITICS

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर पलटवार करते हुए उन्हें 'रावण' की संज्ञा दी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में चार-पांच सीट क्या जीत गए उनमें अहंकार आ गया है.

madan dilawar vs dotasara
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान (ETV bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 8:22 PM IST

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान (ETV bharat jaipur)

जयपुर : कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीजेपी के प्रदेश प्रभारी को भाजपा रूपी लंका में आग लगाने के बयान पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि रावणों को सभी जगह लंका ही दिखाई देती है. साथ ही आए दिन डोटासरा की ओर से उन पर दिए जाने वाले बयानों पर उन्होंने कहा कि जो जिससे डरता है, वो उसे सपने में भी याद आता है. डोटासरा डरे हुए हैं, क्योंकि वो कभी भी जेल जा सकते हैं.

4-5 सीट जीतकर अहंकारी हो गए : प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान शिक्षा मंत्री के बीच चलने वाली जुबानी जंग किसी से छिपी हुई नहीं है. मुद्दा किसी से भी जुड़ा हुआ हो, ये दोनों एक दूसरे के बयान पर वार-पलटवार करते ही रहते हैं. अब दौर उपचुनाव का शुरू होने वाला है. ऐसे में सियासी पारा भी बढ़ गया है. इस बीच गोविंद सिंह डोटासरा के भाजपा को सोने की लंका बताने के बयान पर पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उन्हें रावण की संज्ञा दी है. उन्होंने कहा कि रावणों को सभी जगह लंका ही दिखाई देती है. लोकसभा चुनाव में चार-पांच सीट क्या जीत गए उनमें अहंकार आ गया है. अहंकारी रावण भी था.

इसे भी पढ़ें : बगड़ी बोले- कृष्ण नाम से इतनी ही नफरत तो अपना नाम गोविंद से बदलकर गुलाम कब रख रहे हैं डोटासरा ? - Ink Controversy

कभी भी जेल जा सकते हैं डोटासरा : वहीं आए दिन गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से उन पर दिए जाने वाले बयानों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जो जिससे डरता है उसे सपने में भी याद आता है. डोटासरा डरे हुए हैं क्योंकि वो कभी भी जेल जा सकते हैं. वो ये लिखकर दे दें कि वो डरते नहीं है तो दूसरे दिन ही जांच की कॉपी रख देंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने जोधपुर में नाबालिग से हुए दुष्कर्म के मामले पर कांग्रेस की ओर से कानून व्यवस्था पर उठाए गए सवाल पर कहा कि दुष्कर्म और सामुहिक दुष्कर्म जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान (ETV bharat jaipur)

जयपुर : कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीजेपी के प्रदेश प्रभारी को भाजपा रूपी लंका में आग लगाने के बयान पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि रावणों को सभी जगह लंका ही दिखाई देती है. साथ ही आए दिन डोटासरा की ओर से उन पर दिए जाने वाले बयानों पर उन्होंने कहा कि जो जिससे डरता है, वो उसे सपने में भी याद आता है. डोटासरा डरे हुए हैं, क्योंकि वो कभी भी जेल जा सकते हैं.

4-5 सीट जीतकर अहंकारी हो गए : प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान शिक्षा मंत्री के बीच चलने वाली जुबानी जंग किसी से छिपी हुई नहीं है. मुद्दा किसी से भी जुड़ा हुआ हो, ये दोनों एक दूसरे के बयान पर वार-पलटवार करते ही रहते हैं. अब दौर उपचुनाव का शुरू होने वाला है. ऐसे में सियासी पारा भी बढ़ गया है. इस बीच गोविंद सिंह डोटासरा के भाजपा को सोने की लंका बताने के बयान पर पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उन्हें रावण की संज्ञा दी है. उन्होंने कहा कि रावणों को सभी जगह लंका ही दिखाई देती है. लोकसभा चुनाव में चार-पांच सीट क्या जीत गए उनमें अहंकार आ गया है. अहंकारी रावण भी था.

इसे भी पढ़ें : बगड़ी बोले- कृष्ण नाम से इतनी ही नफरत तो अपना नाम गोविंद से बदलकर गुलाम कब रख रहे हैं डोटासरा ? - Ink Controversy

कभी भी जेल जा सकते हैं डोटासरा : वहीं आए दिन गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से उन पर दिए जाने वाले बयानों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जो जिससे डरता है उसे सपने में भी याद आता है. डोटासरा डरे हुए हैं क्योंकि वो कभी भी जेल जा सकते हैं. वो ये लिखकर दे दें कि वो डरते नहीं है तो दूसरे दिन ही जांच की कॉपी रख देंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने जोधपुर में नाबालिग से हुए दुष्कर्म के मामले पर कांग्रेस की ओर से कानून व्यवस्था पर उठाए गए सवाल पर कहा कि दुष्कर्म और सामुहिक दुष्कर्म जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.