ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री दिलावर का बड़ा बयान, बोले- राजस्थान में स्कूलों को धर्मांतरण का अड्डा नहीं बनने देंगे - Kota Conversion Controversy

Kota Conversion Controversy, कोटा के सांगोद स्थित एक स्कूल में तीन शिक्षकों पर धर्मांतरण कराने के प्रयास का आरोप है. जोधपुर आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस काम में शामिल शिक्षक या छात्र कोई भी हो, उनको बक्शा नहीं जाएगा.

Education Minister Madan Dilawar
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2024, 12:02 PM IST

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

जोधपुर. राजस्थान के शिक्षा मंत्री अपने एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इसके बाद वो यहां से बालोतरा के लिए रवाना हो गए. इस बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पत्रकारों से वार्ता भी की. इस दौरान उन्होंने कोटा में शिक्षकों की ओर से छात्रों के नाम परिवर्तन के संदर्भ में बयान दिया. उन्होंने कहा कि कोटा में छात्रों के नाम परिवर्तन को लेकर तीन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

उन्होंने कहा कि कोटा के खजूरी गांव में शिक्षकों ने हिंदू लड़की के नाम के आगे धर्म के कॉलम में मुस्लिम लिख दिया. किसी भी विद्यालय को हम धर्मांतरण और लव जिहाद का अड्डा नहीं बनने देंगे. इस काम में शामिल शिक्षक या छात्र कोई भी हो, उनको बक्शा नहीं जाएगा. दिलावर ने कहा कि सरकारी विद्यालय में सूर्य नमस्कार प्रार्थना के समय 10 मिनट अनिवार्य रूप से करवाने के निर्देश दिए गए हैं, जब उनसे पूछा गया कि कई विद्यालयों में यह लागू नहीं हुआ है तो उनका कहना था कि आदेशों की समीक्षा भी की जाएगी. जहां पालना नहीं हो रही है, वहां करवाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- तीन शिक्षकों पर धर्मांतरण का आरोप, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- जांच में दोषी पाए जाने पर करेंगे बर्खास्त

गौरतलब है कि मदन दिलावर शनिवार देर रात को जोधपुर आए थे. सुबह सर्किट हाउस में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान दिलावर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इसके अलावा उन्होंने जनसुनवाई भी आयोजित की. इसके बाद शिक्षा मंत्री बालोतरा के लिए रवाना हो गए.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

जोधपुर. राजस्थान के शिक्षा मंत्री अपने एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इसके बाद वो यहां से बालोतरा के लिए रवाना हो गए. इस बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पत्रकारों से वार्ता भी की. इस दौरान उन्होंने कोटा में शिक्षकों की ओर से छात्रों के नाम परिवर्तन के संदर्भ में बयान दिया. उन्होंने कहा कि कोटा में छात्रों के नाम परिवर्तन को लेकर तीन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

उन्होंने कहा कि कोटा के खजूरी गांव में शिक्षकों ने हिंदू लड़की के नाम के आगे धर्म के कॉलम में मुस्लिम लिख दिया. किसी भी विद्यालय को हम धर्मांतरण और लव जिहाद का अड्डा नहीं बनने देंगे. इस काम में शामिल शिक्षक या छात्र कोई भी हो, उनको बक्शा नहीं जाएगा. दिलावर ने कहा कि सरकारी विद्यालय में सूर्य नमस्कार प्रार्थना के समय 10 मिनट अनिवार्य रूप से करवाने के निर्देश दिए गए हैं, जब उनसे पूछा गया कि कई विद्यालयों में यह लागू नहीं हुआ है तो उनका कहना था कि आदेशों की समीक्षा भी की जाएगी. जहां पालना नहीं हो रही है, वहां करवाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- तीन शिक्षकों पर धर्मांतरण का आरोप, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- जांच में दोषी पाए जाने पर करेंगे बर्खास्त

गौरतलब है कि मदन दिलावर शनिवार देर रात को जोधपुर आए थे. सुबह सर्किट हाउस में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान दिलावर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इसके अलावा उन्होंने जनसुनवाई भी आयोजित की. इसके बाद शिक्षा मंत्री बालोतरा के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.