कोटा. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) कोटा ने प्रदेश में 376 डीएलएड कॉलेजों की करीब 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित प्री डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (प्री डीएलएड 2024) का परिणाम आज जारी कर दिया. इस परीक्षा के जरिए बेसिक स्कूल टीचर सर्टिफिकेट (BSTC) कोर्स में प्रवेश मिलेगा.
परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए प्रदेश के स्कूली शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर विश्वविद्यालय परिसर स्थित गांधी भवन में सुबह 8 बजे पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने वीएमओयू के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी के साथ परिणाम जारी किया. इस दौरान परिणाम जारी करते हुए मंत्री दिलावर ने कहा कि परीक्षा में प्रथम स्थान पर जोधपुर के छगनलाल प्रजापत रहे हैं, उन्हें 93 फीसदी यानी 558 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर अलवर के निश्चल शर्मा 555 अंक 92.5 फीसदी और तीसरे स्थान पर अजमेर के चेलाराम 552 अंक 92 फीसदी लाकर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - शिक्षा मंत्री आज जारी करेंगे प्री डीएलएड का परिणाम, 5.95 लाख परीक्षार्थी दिए थे एग्जाम - Result of Pre D El Ed
मंत्री दिलावर और वीएओयू के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी ने तीनों टॉपर अभ्यर्थियों को फोन पर शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी के स्टाफ और कोऑर्डिनेटर डॉ. रवि गुप्ता को भी बधाई दी, क्योंकि परीक्षा संपन्न करवाने के बाद 16 दिन में ही यह परीक्षा परिणाम तैयार कर जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन वीएमओयू ने 30 जून को कराया था. यह परीक्षा प्रदेश के 33 जिलों के 1917 परीक्षा केंद्र पर आयोजित हुई थी, जिसमें 6 लाख 45 हजार 454 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा देने 92.19 प्रतिशत यानी 5 लाख 95 हजार 47 पहुंचे थे.
अगस्त में शुरू होगी काउंसलिंग, सितंबर में पूरी होगी प्रक्रिया : कोऑर्डिनेटर डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम इस लिंक https://result.predeledraj2024.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उन्हें इसके उन्हें अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. प्री डीएलएड परीक्षा के समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए माह अगस्त में ही प्रथम काउंसलिंग व अपवर्ड मूवमेंट के बाद नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वीएमओयू फ्री डीएलएड 2024 की प्रवेश प्रक्रिया को सितंबर माह में ही पूरा करने का प्रयास कर रहा है.