देहरादून: राज्य में प्राथमिक शिक्षा के तहत प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े बेसिक शिक्षकों के पदों को जल्द भरा जा सकेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग जल्द ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. राज्य भर के हर जिले में काउंसलिंग की प्रक्रिया को एक साथ संपन्न किया जाएगा. आगामी 10 अगस्त को काउंसलिंग के लिए तारीख तय की गई है, जबकि इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को अपने-अपने जनपदों में भर्ती प्रक्रिया के तहत काउंसलिंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
सीएम धामी वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र: विभिन्न जिलों में काउंसलिंग के बाद 14 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. नियुक्ति पत्र बांटने का शुभारंभ करने के बाद बाकी नवनियुक्त शिक्षकों को जिलों में अलग से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को काउंसलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
पहले चरण में 2,906 खाली पदों पर होगी नियुक्ति : बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में पहले चरण के तहत बेसिक शिक्षकों के 2,906 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें पौड़ी जिले में 298, चमोली में 446, रुद्रप्रयाग में 182, टिहरी में 315, उत्तरकाशी में 211, देहरादून में 41, हरिद्वार में 184, नैनीताल में 190, अल्मोड़ा में 142, बागेश्वर में 187, चंपावत में 75, पिथौरागढ़ 326 और उधम सिंह नगर में 309 पद शामिल हैं. बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति के बाद राज्य में प्राथमिक विद्यालयों को शिक्षक मिल सकेंगे. इसके बाद दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय में भी शैक्षणिक कार्यों को बेहतर किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें-