रांचीः झारखंड पुलिस की चर्चित सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह और युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लाल मोहित नाथ शाहदेव के चैट और मोबाइल डाटा से कई अहम खुलासे हुए हैं. चैट से हुए खुलासे के बाद ईडी पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही एजेंसी के द्वारा मीरा सिंह को समन भेजकर पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया जा सकता है.
बालू तस्करी से लेकर हथियार तस्करी तक जांच
ईडी सूत्रों के अनुसार रांची की तत्कालीन तुपुदाना ओपी की प्रभारी मीरा सिंह के मोबाइल और डायरी की जांच से खुलासा हुआ है कि रोजाना कई ट्रक बालू की तस्करी होती थी. खूंटी-रांची के सिंडिकेट से उगाही के साथ नया खुलासा आर्म्स की तस्करी को लेकर है. मोहित शाहदेव के मोबाइल से मिले साक्ष्य के मुताबिक ईडी को प्रारंभिक सबूत मिले हैं, जिससे आर्म्स तस्करी में उसकी संलिप्तता के साक्ष्य भी मिले हैं.
ईडी इस मामले में मोहित शाहदेव से शुरूआती पूछताछ भी कर चुकी है. इस पूछताछ में सामने आए तथ्यों से राज्य की एजेंसियों के साथ साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी के साथ भी ईडी जानकारी शेयर कर सकती है. हथियारों की डील किससे हुई, इससे जुड़े प्रारंभिक साक्ष्यों पर ईडी पड़ताल कर रही है.
मीरा सिंह को रांची एसएसपी ने हटाया
ईडी के छापे के बाद मनी लाउंड्रिंग के संदेह के घेरे में आयी मीरा सिंह को तुपुदाना ओपी प्रभारी के पद से हटा दिया गया है. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने गुरुवार की रात ही निर्वाचन आयोग से पत्राचार कर मीरा सिंह को हटाने की मांग की थी. इसके बाद आयोग से आदेश मिलने के बाद शुक्रवार की शाम मीरा सिंह को तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद से हटा दिया गया.
घूसखोरी के बाद भी रांची में पोस्टिंग
ईडी ने जांच में पाया है कि मीरा सिंह की नजदीकी सत्ता के करीबी रहे एक शख्स से रही थी. वर्तमान में ईडी के राडार पर आए उस शख्स ने ही खूंटी में घूसखोरी के केस में जमानत के बाद मीरा सिंह को राजधानी रांची में पोस्टिंग दिलाई थी. रांची तबादले होने के चंद घंटे बाद ही मीरा सिंह को तुपुदाना ओपी का प्रभारी बना दिया गया. रांची में अवैध बालू के कारोबार को तुपुदाना में रहते मीरा सिंह ने संरक्षण दिया. ईडी अब जल्द ही मीरा सिंह और लाल मोहित नाथ शाहदेव को समन भेजकर मनी लाउंड्रिंग के पहलुओं पर पूछताछ करेगी.
इसे भी पढे़ं- मीरा के मोबाइल से निकले गहरे राज, बालू तस्करी से लेकर आईपीएस की पोस्टिंग के मिले साक्ष्य - ED files ECIR against Meera Singh
इसे भी पढे़ं- ईडी के राडार पर आई सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह लाइन हाजिर, एसएसपी ने जारी किया आदेश - Meera Singh Line Closed
इसे भी पढे़ं- रांची में सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के आवास पर ईडी की रेड, चर्चित अफसर रही हैं मीरा