ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन में घोटाले के आरोपी पदमचंद के बेटे पीयूष को ईडी ने किया गिरफ्तार - जल जीवन मिशन घोटाला

जल जीवन मिशन घोटोले को लेकर आरोपी पदमचंद जैन के बेटे पीयूष को ईडी ने गिरफ्तार किया है. पीयूष को चार दिन की रिमांड पर लिया गया है.

accused of Jal Jivan Mission corruption arrested
जल जीवन मिशन घोटाले का आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 9:30 PM IST

जयपुर. हर घर तक नल से पानी पहुंचाने की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी पदमचंद जैन के बेटे पीयूष पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है. उसे गिरफ्तार कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है. ईडी की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि जल जीवन मिशन मामले में पीयूष जैन को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया है. उसे पीएमएलए मामलों की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां से चार दिन की रिमांड पर सौंपा गया है.

घोटाले की रकम को ठिकाने लगा रहा था बेटा: दरअसल, पदमचंद जैन जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले का प्रमुख आरोपी है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि उसका बेटा पीयूष घोटाले की रकम को ठिकाने लगा रहा था. इसके चलते उसकी भूमिका संदिग्ध होने पर उसे गिरफ्तार किया गया है. अब ईडी के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटे हैं. पूछताछ के बाद इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं. इन खुलासों के आधार पर आने वाले दिनों में कई और लोगों पर शिकंजा कस सकती है.

पढ़ें: जेईएन भर्ती पेपर लीक: आरोपियों ने काली कमाई से खरीदी प्रॉपर्टी, अवैध संपत्ति पर ED लेगी एक्शन

ससुराल में छुपाए थे सोना-चांदी और दस्तावेज: पदमचंद के बेटे पीयूष का ससुराल जयपुर जिले के चौमू में है. जल जीवन मिशन घोटाले में ईडी की छापेमारी के चलते उसने बड़ी संख्या में संपत्ति के दस्तावेज और सोना-चांदी ट्रॉली बैग में भरकर अपने ससुराल में छुपाया था. जिसकी भनक बदमाशों को लगने पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और ट्रॉली बैग में रखे दस्तावेज और सोना-चांदी लूट लिया था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर दस्तावेज और सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए थे.

पढ़ें: भरतपुर में साइबर क्राइम के खिलाफ अब ऑपरेशन एंटीवायरस, आईटी व ईडी को दी जाएगी अपराधियों की संपत्ति की सूचना, चलेगा बुल्डोजर

प्रदेशभर में 70 ठिकानों पर की थी छापेमारी: जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ रुपए की धांधली के आरोपों को लेकर विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने प्रदेशभर में 70 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी. इनमें पदमचंद जैन के ठिकानें भी शामिल हैं. पीयूष के ससुराल भी ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. अलग-अलग जगहों पर छापेमारी में ईडी को 11 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी और बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया था.

जयपुर. हर घर तक नल से पानी पहुंचाने की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी पदमचंद जैन के बेटे पीयूष पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है. उसे गिरफ्तार कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है. ईडी की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि जल जीवन मिशन मामले में पीयूष जैन को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया है. उसे पीएमएलए मामलों की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां से चार दिन की रिमांड पर सौंपा गया है.

घोटाले की रकम को ठिकाने लगा रहा था बेटा: दरअसल, पदमचंद जैन जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले का प्रमुख आरोपी है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि उसका बेटा पीयूष घोटाले की रकम को ठिकाने लगा रहा था. इसके चलते उसकी भूमिका संदिग्ध होने पर उसे गिरफ्तार किया गया है. अब ईडी के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटे हैं. पूछताछ के बाद इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं. इन खुलासों के आधार पर आने वाले दिनों में कई और लोगों पर शिकंजा कस सकती है.

पढ़ें: जेईएन भर्ती पेपर लीक: आरोपियों ने काली कमाई से खरीदी प्रॉपर्टी, अवैध संपत्ति पर ED लेगी एक्शन

ससुराल में छुपाए थे सोना-चांदी और दस्तावेज: पदमचंद के बेटे पीयूष का ससुराल जयपुर जिले के चौमू में है. जल जीवन मिशन घोटाले में ईडी की छापेमारी के चलते उसने बड़ी संख्या में संपत्ति के दस्तावेज और सोना-चांदी ट्रॉली बैग में भरकर अपने ससुराल में छुपाया था. जिसकी भनक बदमाशों को लगने पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और ट्रॉली बैग में रखे दस्तावेज और सोना-चांदी लूट लिया था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर दस्तावेज और सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए थे.

पढ़ें: भरतपुर में साइबर क्राइम के खिलाफ अब ऑपरेशन एंटीवायरस, आईटी व ईडी को दी जाएगी अपराधियों की संपत्ति की सूचना, चलेगा बुल्डोजर

प्रदेशभर में 70 ठिकानों पर की थी छापेमारी: जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ रुपए की धांधली के आरोपों को लेकर विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने प्रदेशभर में 70 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी. इनमें पदमचंद जैन के ठिकानें भी शामिल हैं. पीयूष के ससुराल भी ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. अलग-अलग जगहों पर छापेमारी में ईडी को 11 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी और बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.