ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा बजट सत्र में पेश किया गया आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, बजट चार मार्च को - aam aadmi party

Economic survey report: दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया गया. वहीं दिल्ली का बजट चार मार्च को पेश किया जाएगा.

Economic survey report
Economic survey report
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 1, 2024, 12:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 फरवरी से चल रहा है. विधानसभा में दिल्ली का बजट पेश करने से पहले, शुक्रवार को दिल्ली की वित्तमंत्री आतिशी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया. रिपोर्ट में दिल्ली के आर्थिक हालात का जिक्र किया गया है. आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में यह दूसरा वर्ष होगा जब मनीष सिसोदिया की जगह वित्त मंत्री आतिशी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट और उसके बाद नए वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगी. वहीं दिल्ली का बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा.

गत वर्षों के दौरान दिल्ली सरकार अलग-अलग थीम पर बजट पेश करती आ रही है. पिछले साल के बजट को प्रगतिशील बजट नाम दिया गया था. इसमें दिल्ली में तमाम विकास कार्यों को पूरा करने की बात कही गई थी. इससे पहले केजरीवाल सरकार 'देशभक्ति' और 'रोजगार' बजट पेश कर चुकी है, जिसमें दिल्ली के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने की योजनाओं का जिक्र था.

'बीते साल से केजरीवाल सरकार के हर काम को रोकने की कोशिश हो रही है. एलजी साहब चाहे कितनी भी चिठ्ठी लिख लें, हमारे मुख्यमंत्री को कितनी गालियां दें. उन्होंने कोई काम नहीं किया, अब आखिरकार उत्तर तो डेटा है. आज 2023-24 का इकोनॉमिक्स सर्वे का डेटा है दिखा रहा है कि पिछले एक साल में उनकी हरसंभव कोशिश के बाद जो दिल्ली की अर्थव्यवस्था पहले की तरह रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ी है. 2023-24 का इकोनामिक सर्वे दिख रहा है पिछले एक साल में दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है. इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट बताता है दिल्ली सरकार का राजस्व बढ़ा है. दिल्ली में देश की 1.5 फीसदी आबादी रहती है, लेकिन डेढ़ फीसदी आबादी रहने के बाद दिल्ली का देश की जीडीपी में 4 फीसद की हिस्सेदारी है. दिल्ली की प्रतिव्यक्ति आय 4.61 लाख रुपये, देश की तुलना में ढाई गुना अधिक है.' -वित्त मंत्री आतिशी

यह भी पढ़ें-दिल्ली भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए की अभियान की घोषणा, संकल्प पत्र के लिए लोगों से मांगे जाएंगे सुझाव

दरअसल दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आतिशी ने वित्त मंत्रालय संभालने के बाद, विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर बजट और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर चर्चा की थी. उन्होंने आश्वस्त किया है कि आगामी बजट दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही यह भी कहा कि पिछले 9 वर्षों में दिल्ली सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाने का काम इस बार भी दिल्ली सरकार के बजट में जारी रहेगा. शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जगह गत वर्ष आतिशी ने विभाग वित्त विभाग, योजना, लोक निर्माण विभाग, बिजली, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, सूचना विभाग, सतर्कता और अन्य सभी विभाग का प्रभार संभाला है, जो विशेष रूप से किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-उपराज्यपाल ने किया शास्त्री पार्क इलाके में कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 फरवरी से चल रहा है. विधानसभा में दिल्ली का बजट पेश करने से पहले, शुक्रवार को दिल्ली की वित्तमंत्री आतिशी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया. रिपोर्ट में दिल्ली के आर्थिक हालात का जिक्र किया गया है. आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में यह दूसरा वर्ष होगा जब मनीष सिसोदिया की जगह वित्त मंत्री आतिशी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट और उसके बाद नए वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगी. वहीं दिल्ली का बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा.

गत वर्षों के दौरान दिल्ली सरकार अलग-अलग थीम पर बजट पेश करती आ रही है. पिछले साल के बजट को प्रगतिशील बजट नाम दिया गया था. इसमें दिल्ली में तमाम विकास कार्यों को पूरा करने की बात कही गई थी. इससे पहले केजरीवाल सरकार 'देशभक्ति' और 'रोजगार' बजट पेश कर चुकी है, जिसमें दिल्ली के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने की योजनाओं का जिक्र था.

'बीते साल से केजरीवाल सरकार के हर काम को रोकने की कोशिश हो रही है. एलजी साहब चाहे कितनी भी चिठ्ठी लिख लें, हमारे मुख्यमंत्री को कितनी गालियां दें. उन्होंने कोई काम नहीं किया, अब आखिरकार उत्तर तो डेटा है. आज 2023-24 का इकोनॉमिक्स सर्वे का डेटा है दिखा रहा है कि पिछले एक साल में उनकी हरसंभव कोशिश के बाद जो दिल्ली की अर्थव्यवस्था पहले की तरह रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ी है. 2023-24 का इकोनामिक सर्वे दिख रहा है पिछले एक साल में दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है. इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट बताता है दिल्ली सरकार का राजस्व बढ़ा है. दिल्ली में देश की 1.5 फीसदी आबादी रहती है, लेकिन डेढ़ फीसदी आबादी रहने के बाद दिल्ली का देश की जीडीपी में 4 फीसद की हिस्सेदारी है. दिल्ली की प्रतिव्यक्ति आय 4.61 लाख रुपये, देश की तुलना में ढाई गुना अधिक है.' -वित्त मंत्री आतिशी

यह भी पढ़ें-दिल्ली भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए की अभियान की घोषणा, संकल्प पत्र के लिए लोगों से मांगे जाएंगे सुझाव

दरअसल दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आतिशी ने वित्त मंत्रालय संभालने के बाद, विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर बजट और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर चर्चा की थी. उन्होंने आश्वस्त किया है कि आगामी बजट दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही यह भी कहा कि पिछले 9 वर्षों में दिल्ली सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाने का काम इस बार भी दिल्ली सरकार के बजट में जारी रहेगा. शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जगह गत वर्ष आतिशी ने विभाग वित्त विभाग, योजना, लोक निर्माण विभाग, बिजली, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, सूचना विभाग, सतर्कता और अन्य सभी विभाग का प्रभार संभाला है, जो विशेष रूप से किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-उपराज्यपाल ने किया शास्त्री पार्क इलाके में कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.